केक में जहर! बर्थडे का केक खाने के बाद बच्ची की मौत, ऑनलाइन किया था ऑर्डर

Views

 


चंडीगढ़। पंजाब के पटियाला से बहुत ही दुखद खबर सामने आई है। यहां एक 10 साल की बच्ची की मौत उसके जन्मदिन के दिन हो गई। परिवार वालों ने बच्ची के जन्मदिन के मौके पर ऑनलाइन केक मंगाया था, जिसे खाने के बाद बच्चे की मौत हो गई। परिजनों ने बेकरी मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। 

बच्ची के जन्मदिन का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वह अपने परिवार के साथ केक काटते व जश्न मनाते दिख रही है। 

घटना के बाद बच्ची के दादा ने बताया कि 24 मार्च को शाम 7 बजे उसका जन्मदिन मनाया। उस रात 10 बजे तक पूरा परिवार बीमार पड़ गया। दोनों छोटी बेटियों को उल्टियां होने लगीं। सौभाग्य से सबसे छोटी बेटी प्रेमन उल्टी करने के बाद बच गई। मानवी की तबीयत बिगड़ने पर उसे अस्पताल ले गए। लेकिन बचाया नहीं जा सका।

 
 

0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Ads1