Kiran Rao ने किया खुलासा : आमिर खान ने लाल सिंह चड्ढा के फ्लॉप होने पर फिल्मों से लिया ब्रेक

Views


 नई दिल्‍ली /  बॉलीवुड के परफेक्शनिस्ट आमिर खान  की मच-एनटीसिपेटेड फिल्म लाल सिंह चड्ढा 2022 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म से आमिर को काफी उम्मीदें थी. लेकिन बॉक्स ऑफिस (box office) पर वो उम्मीद रंग लाती दिखाई नहीं दी थी. बिग बजट में बनी इस फिल्म ने बमुश्किल 60 करोड़ की कमाई की थी. एक्टर की एक्स-वाइफ और डायरेक्टर किरण राव ने अब खुलासा किया है कि वो इस फेल्योर से कितने डिप्रेडस्ड हो गए थे. किरण ने बताया कि आमिर को गहरा झटका लगा था.

आमिर का टूटा दिल
वैसे तो खुद आमिर खान भी एक इंटरव्यू में इस बात का जिक्र कर चुके हैं कि उन्हें लाल सिंह चड्ढा फिल्म के फ्लॉप होने से धक्का लगा था. उन्हें इसकी बिल्कुल उम्मीद नहीं थी. लेकिन TOI को दिए इंटरव्यू में किरण ने बताया कि वो फिल्म को फ्लॉप होने से किस कदर दुखी थे. उनका दिल टूट गया था. साथ ही बताया कि कैसे उन्होंने अपने इस फेल्योर से सबक लिया.

 

0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Ads1