नई दिल्ली। लॉस एंजेलिस में 66वें ग्रैमी अवार्ड आयोजित किया गया। इस अवार्ड समारोह में भारत में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। भारत के संगीतकार शंकर महादेवन और तबला वादक जाकिर हुसैन समेत चार संगीतकारों ने ग्रैमी पुरस्कार अपने नाम किए हैं।
शंकर महादेवन और जाकिर हुसैन को बैंड शक्ति ने 'दिस मोमेंट' के लिए सर्वश्रेष्ठ वैश्विक संगीत एल्बम का खिताब दिया है। ग्रैमीज ने इसकी जानकारी अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट साझा कर लिखा कि, 'सर्वश्रेष्ठ वैश्विक संगीत एल्बम विजेता को बधाई, 'दिस मोमेंट्स' शक्ति।
वहीं केज ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, 'शक्ति ने ग्रैमी जीता। इस एल्बम के माध्यम से 4 शानदार भारतीय संगीतकारों ने ग्रैमी पुरस्कार जीते!! बस कमाल। भारत हर दिशा में चमक रहा है।' उन्होंने आगे लिखा, ‘शंकर महादेवन, सेल्वगणेश विनायकराम, गणेश राजगोपालन, उस्ताद जाखिर हुसैन और उस्ताद जाखिर हुसैन ने उत्कृष्ट बांसुरी वादक राकेश चौरसिया के साथ दूसरा ग्रैमी जीता। शानदार, भारत ने ग्रैमी जीता।’
Post a Comment