रामपुर विधानसभा के ग्राम तिलकेजा में विधायक फुलसिंह राठिया एवं कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल ने बैठक ली

Views




 कोरबाः- कांग्रेस नेता राहुल गांधी के भारत जोड़ो न्याय यात्रा को सफल बनाने आज रामपुर विधानसभा के ग्राम तिलकेजा में विधायक फुलसिंह राठिया एवं कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल ने बैठक ली।

इस अवसर पर विधायक फुलसिंह राठिया ने रामपुर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस पदाधिकारियों सहित समस्त नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी पहली बार रामपुर विधानसभा क्षेत्र में आ रहे है। भारत जोड़ो न्याय यात्रा के तहत उनकी यह यात्रा दिनांक 11 फरवरी को दोपहर बाद ग्राम लबेद से प्रवेश करते हुए संध्या समय तक ग्राम भैंसमा पहुचेंगी। ग्राम भैंसमा में उनका रात्रि विश्राम होगा और दूसरे दिन प्रातः लगभग 8 बजे भैंसमा से रैली के साथ प्रस्थान करेंगे जो उरगा होते हुए कोरबा शहर जायेंगे। उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी जी के इस यात्रा को हमारे रामपुर विधानसभा सहित कोरबा जिले में ऐतिहासिक बनाना है।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल ने अपने उद्बोधन मे कहा कि राहुल गांधी का यह यात्रा हम सबके न्याय के लिए है इसलिए हम सबका यह प्रयास होना चाहिए कि इस यात्रा मे हम सबका सहभागिता हो और उनके इस न्याय की लड़ाई में हक मिलने तक हम सब उनके साथ चले। उन्होंने आगे कहा कि देश मे आज जोड़-तोड़ तथा जात-पात की राजनीति की जा रही, रोजगार, महंगाई आदि बेहद प्रमुख मुद्दो पर कोई बात नही हो रही।
 बैठक में पूर्व विधायक श्यामलाल कंवर, हरीश परसाई, सम्मन सिंह कंवर, दौलतराम राठिया, निलिमा लहरे, प्रवीण ओगरे, इब्राहिम फारूकी, चित्रलेखा श्रीवास, संतोषी सोनी, महेश्वर दास महंत, दुर्गा प्रसाद, मोहिन्दर सिंह ठाकुर, महेश दास, अमिता रात्रे, संतोषी सोनी, मेहंदी चौहान, रतन लाल यादव, ललित सोनवानी, शांति स्वरूप महंत, विजय कुमार ज्वाला, रामचन्द्र, इरफान कुरैशी, विरेन्द्र चंदन, बिसाहू पटेल, तिजराम यादव, रफीक मेमन, हृदय शंकर, फोटोमनी गोस्वामी, संतोष कुमार देवांगन, खोलबहरा रत्नाकर, राम प्रसाद प्रजापति, मुन्नालाल निषाद, दीनानाथ राठिया, सम्मेलाल, संजय कुमार, कार्तिकराम, चन्द्रशेखर सिंह मरावी, रेशमलाल सोनवानी, गोविंद, सुरज कुमार राठौर, पंचराम कैवर्त, संजय राठौर, अजय राठौर, गुड्डू यादव, प्रमोद श्रीवास, श्यामलाल दिवाकर, दुर्गा देवी जायसवाल, सतीश कुमार हलवाई, गंगा प्रसाद पटेल, गोविन्द सिंह ठाकुर, रतन लाल यादव, राजू सोनवानी, अंजनूराम लबेद, संजय राठौर, हेमलाल लबेद, अनुप चन्द्रा, घऊराम, चमरालाल रजक, गोपाल प्रसाद, डोरेलाल कंवर, नवालाल मन्नेवार, संजय आदिले, किशन श्रीवास आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने अपना सुझाव दिया।
कार्यक्रम सफल संचालन पूर्व अध्यक्ष हरिश परसाई ने किया तथा अभार प्रदर्शन पूर्व विधायक श्याल लाल कंवर ने किया।

0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Ads1

Ads 2

Ads2