रायपुर : राजधानी में भू-माफियाओं का बोलबाला

Views


रायपुर सड्डू,परसूलीडीह में अवैध प्लॉटिंग का सिलसिला बदस्तूर निरंतर जारी:-अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संरक्षण आयोग प्रदेश मीडिया प्रभारी,

रायपुर,राजधानी में नियम कानून की धज्जियां उड़ाते हुए अवैध प्लाटिंग का कार्य जोरों से फलफूल रहा है, जानकारी के अनुसार राजधानी के सड्डू,परसूलीडीह मे अवैध प्लॉटिंग का सिलसिला बदस्तूर जारी है. इस बीच सरकार के नियमों की अनदेखी कर खेती वाली जमीन पर भी अवैध प्लॉटिंग कर जमकर पैसा कमा रहे है वही सरकार को लम्बा चुना लगा नियमो की अनदेखी की जा रही है

 अवैध प्लॉटिंग जनप्रतिनिधियों के लिए सिर दर्द बनता जा रहा है सूत्रों के अनुसार हैरान करने वाली बात ये है कि इस संबंध में नगर निगम प्रशासन से शिकायत करने के बावजूद भी इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा

भू-माफिया का बोलबाला: रायपुर नगर निगम क्षेत्र के अलावा आसपास से लगे गांवों में भी भू-माफिया सक्रिय हैं. कृषि की जमीन पर मुरम डालकर बिना डायवर्जन कराए ही अवैध प्लॉटिंग का काम खुलेआम चल रहा है. सड्डू /परसूलीडीह, डूंडा, समेरिया, उमरिया, नया रायपुर से लगे गांवों के अलावा भी जिले के अलग-अलग इलाके में भू माफिया सक्रिय हैं जिम्मेदारो की मोन सहमति प्राप्त? बहुत से खसरा नम्बर की जानकारी मिली है जिसमे की गई है अवैध प्लाटिंग,

0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Sidebar Ads