/बच्चे देश का भविष्य हैं और हम शिक्षक अपनी ओर से भरपूर प्रयास करते हैं कि हमारा भविष्य बेहतर हो

Views




 नरेंद्र अरोड़ा मनेन्द्रगढ़-बच्चे देश का भविष्य हैं और हम शिक्षक अपनी ओर से भरपूर प्रयास करते हैं कि हमारा भविष्य बेहतर हो, इसलिए पढ़ाई-लिखाई के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं ताकि बच्चों में छिपी प्रतिभा को पहचान कर निखारा संवारा जा सके

      ब्लासम एकेडमी कोतमा में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपना उद्बोधन देते हुए  कम्प्यूटर कालेज, मनेन्द्रगढ़ व ब्लासम एकेडमी, कोतमा के संचालक अनवर रिजवी ने कहा कि आजकल जबकि बच्चों और बड़ों में भी मोबाइल और सोशल मीडिया की लत लगी हुई है ऐसे में सांस्कृतिक कार्यक्रम ही बच्चों को कुछ रचनात्मक कार्य करने के लिए प्रेरित करते हैं

     इस अवसर पर संस्था प्राचार्य अपर्णा सिंह ने कहा कि इस बार हमने नए प्रयोग किए हैं जिसमें बच्चों और उनके अभिभावकों का सम्मिलित कार्यक्रम भी रखा जिससे बच्चों और अभिभावकों में बेहतर तालमेल बन सके

इस अवसर  विद्यालय के समस्त छात्र एवं छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम नृत्य, नाटक तथा भाषण आदि में हिस्सा लिया। साथ ही छात्रों के अभिभावकों ने भी कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया उन्होंने अपने बच्चों के साथ मंच पर नृत्य की प्रस्तुति दी जिसे सभी दर्शकों ने बहुत ही पसंद किया।

इस अवसर पर संस्था संचालक अनवर रिजवी, कृष्ण कुमार जैन, श्रीमति अनामिका जैन, श्रीमति किरण रिजवी तथा विद्यालय की हेड श्रीमती अपर्णा सिंह सहित विद्यालय के छात्र छात्राएं व अभिभावक उपस्थित रहे।


0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Ads1

Ads 2

Ads2