छग में हवा की दिशा बदली...25 फरवरी से इन इलाकों में होगी बारिश, फिर बढ़ेगी ठंड

Views

 


रायपुर । छत्तीसगढ़ में अब फिर मौसम बदलने वाला है। बढ़ते गर्मी के बीच न्यूनतम तापमान में गिरावट होने की संभावना है।मौसम विभाग का कहना है कि हवा की दिशा बदलने के साथ ही बस्तर क्षेत्र में बारिश के आसार है। इसके साथ ही रविवार 25 फरवरी को मध्य व उत्तर छ्त्तीसगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों में बारिश के आसार है और सोमवार को भी प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में बारिश की संभावना है। प्रदेश भर में शुक्रवार को सबसे ठंडा रहा, यहां का न्यूनतम तापमान 12.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

बस्तर क्षेत्र में बारिश के आसार

मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि एक चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण दक्षिण छ्त्तीसगढ़ के ऊपर 0.9 किमी ऊंचाई तक फैला हुआ है। इसके साथ ही एक द्रोणिका दक्षिण तेलंगाना से दक्षिण तमिलनाडु तक 1.5 किमी ऊंचाई तक है। इसके प्रभाव से शनिवार को बस्तर क्षेत्र में बारिश के आसार है। साथ ही न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोतरी होगी।

0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Sidebar Ads