रायपुर। एम्स में करीब 800 आउटसोर्स कर्मचारी दूसरे दिन भी हड़ताल पर हैं। कर्मचारियों की हड़ताल से ओपीडी और आईपीडी की व्यवस्थाएं प्रभावित हो रही हैं। प्रदर्शनकारियों के मुताबिक उन्हें बिना कारण बताए हटाया जा रहा है।
कर्मचारियों का कहना है कि इन्हें हटाकर एम्स प्रबंधन भर्ती प्रक्रिया शुरू कर रेगुलर स्टाफ की भर्ती करने वाली है। हम बेरोजगार हो जाएंगे तो परिवार की रोजी-रोटी भी प्रभावित होगी। कर्मचारियों का प्रतिनिधिमंडल एम्स के डायरेक्टर से मुलाकात करने भी गया था लेकिन एम्स के डायरेक्टर से कर्मचारियों की मुलाकात नहीं हो पाई।
कर्मचारियों का कहना है कि कोविड काल के दौरान अपने घर परिवार को छोड़कर एम्स हॉस्पिटल में अपनी सेवाएं दी हैं। बावजूद इसके एम्स प्रबंधन हमें नौकरी से निकालने के लिए तैयार है। ठेका आउटसोर्स के माध्यम से काम करने वाले कर्मचारी रायपुर एम्स हॉस्पिटल में कई पदों पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
Post a Comment