जगदलपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गणतंत्र दिवस के मौके पर जगदलपुर के लालबाग मैदान में तिरंगा फहराया। इसके ठीक बाद उन्होंने परेड की सलामी ली। मंच से सीएम साय छत्तीसगढ़ वासियों को 75 वें गणतंत्र दिवस की बधाई और शुभकामनायें दी। उनके किसी बड़े ऐलान की प्रतीक्षा हैं हालांकि गुरुवार को ही किलेपाल और नगरनार में डिग्री कॉलेज खोलने की उन्होंने घोषणा की है।
इस मौके पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा क़ी उनकी सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और दिशानिर्देश पर छत्तीसगढ़ के विकास और यहाँ के लोगों के कल्याण से जुड़े कार्य में आगे बढ़ चुकी हैं। प्रदेश सरकार अपने हर वाडे पूरे करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। महिला, युवा समेत समाज का हर वर्ग उनकी प्राथमिकताओं में शामिल हैं। सेवा सुशासन और सुरक्षा प्रदान करना उनका लक्ष्य हैं। उनकी सरकार के कामकाज में एकात्म मानववाद की भावना समाहित हैं। श्रीराम के आशीर्वाद और छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा के साथ प्रदेशवासियों का हर सपना पूरा करेंगे।’
Post a Comment