टूर्नामेंट से खिलाड़ियों को और उच्चस्तरीय खेल खेलने का अवसर मिलता है••एस.मूर्ति

Views


 जेपीएल वार्ड क्रमांक 14 पंप हाउस द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का आज समापन हुआ, जिसका फाइनल मैच यंग ईस्टर इलेवन और ईसीसी कुसमुंडा के मध्य खेला गया जिसमें कुसमुंडा की टीम विजेता रही, विजेता टीम को 15000 रूपये नगद एवं मोमेंटो  से सम्मान किया गया और उप विजेता टीम को 6000 नगद एवं मोमेंटो से सम्मान किया गया,कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व एल्डरमैन एस.मूर्ति रहे, उन्होंने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि इस तरह के टूर्नामेंट से उच्च स्तरीय  खेल खेलने का अवसर मिलता है और आयोजन समिति का सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों का खेल के प्रति जागरूकता बढ़ता है इसलिए प्रेरणादायी भी है! कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व पार्षद रामगोपाल यादव, सतीश केसरवानी, चंद्रहास यादव, मनोज कुमार पांडे, के अलावा शिव नारायण श्रीवास, गंगापुरी, पुनेश्वर चंद्रा, अमर सिंह, हरीश राव संजय कामले,और सोहेल खान (सोमू )विनय शामिल हुए!

 जेपीएल टूर्नामेंट का आयोजन सूरज पांडे, हर्ष तिवारी, सुरेश पटेल, शुभम सिंह,दुर्गेश चौहान, सुधीर भैना, कमल महंत,  मनोज साहू(बांगो ) मिलिंद,एवं शुभम केशरवानी,के द्वारा किया गया था, समापन समारोह कार्यक्रम का सफल संचालन राजीव युवा मितान के पूर्व वार्ड अध्यक्ष शिवनारायण श्रीवास (मोनू ) के द्वारा किया गया!


0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Ads1

Ads 2

Ads2