रायपुर। छत्तीसगढ़ में इस वक्त लोकतंत्र का महापर्व है। इसी बीच सीएम भूपेश बघेल
ने ट्वीट कर बचे हुए लोगों से मतदान करने की अपील की और कहा, बधाई छत्तीसगढ़! आप सब अपनी जीत सुनिश्चित कर चुके हैं। जो लोग बचे हुए हैं, उनको मतदान करने के लिए कहिए। अब जीत का अंतर बढ़ाना है। बस थोड़ा सा और दम 2018 से बड़ी जीत ला रहे हैं हम मतदान करने के बाद एक्स पर लिखा, मेरा वोट.. छत्तीसगढ़ को जिताने के लिए.
https://twitter.com/bhupeshbaghel/status/1725441470684160431?s=20
Post a Comment