रायपुर :- सत्ता हासिल करने के लिए दोनों ही प्रमुख राजनीतिक पार्टी कांग्रेस
और भाजपा पूरे ताकत के साथ चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं मतदाताओं को
लुभाने के लिए एक से बढ़कर एक घोषणा कर रहे हैं!
किसानों और महिला मतदाताओं का ध्यान विशेष रूप से
रखा गया है दोनों राजनीतिक पार्टी किसान और महिला
मतदाताओं के सहारे छत्तीसगढ़ राज्य के सत्ता पर बैठना
चाहती है!राज्य के पिछले चुनाव में कांग्रेस पार्टी किसानों के
सहारे ही पन्द्रह साल बाद सत्ता पर लौटी थी इस चुनाव में
भी कांग्रेस पार्टी किसानों
के सहारे दोबारा सत्ता हासिल करना चाहती है!
वहीं बात करें भाजपा पार्टी की तो पिछले चुनाव
में किसानों का धान के दो साल का बोनस नहीं
देने के कारण किसान भाजपा पार्टी को सत्ता से
बाहर कर दिया था इस बार पार्टी किसानों और
विशेष कर महिला मतदाताओं के सहारे सत्ता पर
वापसी करने के लिए आतुर है! महतारी वंदन
योजना को भाजपा पार्टी मास्टर स्ट्रोक बता रही है
वहीँ इसके जवाब में मुख्य मंत्री भूपेश बघेल दिवाली
के दिन छत्तीसगढ गृह लक्ष्मी योजना की घोषणा की गई है!
किसान और महिला मतदाता किस पार्टी पर भरोसा करेगी
अभी भी समय के गर्त में छुपा है दोनों ही वर्ग के मतदाता
खुलकर बोलने में झिझक रहें हैं!
Post a Comment