पखांजुर ! गैस सिलेंडर का सब्सिडी 500 दिया जाएगा,200 युनीट तक बिजली बिल माफ,400 यूनिट का बिल हाफ।छत्तीसगढ़ के निवासी सभी वर्ग के छात्रों को इंजीनियरिंग व मेडिकल की पढ़ाई निःशुल्क होगी,पढ़ाई मुफ्त होगी।KG से PG तक पढ़ाई फ्री।खूबचन्द बघेल योजना से अब 10 लाख।और APL वालो को 5 लाख।दुर्घटना होने पर इलाज सरकार कराएगी।
मजदूर वर्ग को वार्षिक राशि 7हजार स बढ़ाकर 10000 रुपये। स्कूलो व कालेजो को उन्नयन किया जाएगा।शिक्षकों की भर्ती करते हुए उड़िया,बंगाली,उर्दू सभी भाषा की शिक्षकों की भर्ती।नगरीय क्षेत्रों में समसान घाट में लकड़ी सरकार उपलब्ध होगी।मक्का खरीदी कर धोखाधड़ी करने वाले व्यापारी को सजा दिलाये जाएगी।जातीय जनगणना होगी।
Post a Comment