मंत्री के करीबी सरकारी जमीन पर राखड़ पाटकर कर रहे कब्जा

Views





 भू माफियाओं को दे रहे शह

कोरबा। शहर और आसपास सरकारी जमीन पर राखड़ पाटकर कब्जा करने का खेल चल रहा है। इस खेल के पीछे राजस्व मंत्री और उनके करीबियों का हाथ है।
उक्त बातें भाजपा प्रत्याशी लखन लाल देवांगन ने कही। लखन ने कहा की शहर के बाहर या भीतर जमीन पर राख इसीलिए पाटे गए क्योंकि जमीन पर कब्जा करते बने, कई जगह पर निजी जमीन से लगी सरकारी ज़मीन पर राख पाटा गया, क्योंकि जमीन का रकबा बढाया जा सके।
लखन ने कहा की 5 साल में राजस्व मंत्री एक दो बार राखड को लेकर तभी तल्खी दिखाई जब उनके मंसूबे पर अधिकारी पानी फेर देते थे। 
दबाव बनाकर जमीनों को निजी करने का खेल 5 साल में खूब चला है। लखन ने कहा की मंत्री ने शहर वासियों को प्रदूषण के बीच छोड़कर जमीनों पर कब्जा करने का खेल खेलते रहे। मंत्री जब अपने ही विभाग से इस कारनामे पर नियंत्रण नहीं है, आखिर इस खेल के पीछे की कहानी क्या है की, मंत्री ने 5 साल में राख से मुक्ति के लिए कभी धरना नहीं दिया।

0/Post a Comment/Comments