कवर्धा, । जिले में पत्नी ने पति की हत्या कर दी है। उसने अपने बेटे के साथ मिलकर पति को लोहे की लोहे के रॉड से पीटा जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद दूसरे दिन शव भी दफना दिया। शमशान घाट में ले जाते देख ग्रामीणों ने देखा। शव में चोट के निशान दिख रहे थे। जिसपर ग्रामीणों को शक हुआ।
दफन शव को निकाला बाहर
29 नवंबर को कडमा गांव के कुछ ग्रामीण कुकदूर थाना पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दिया गया, जिसके बाद पुलिस और पंडरिया एसडीएम की टीम गांव पहुंचे और पूछताछ के बाद 29 नवंबर की देर शाम दफन किए गए शव को खोदकर शव को बाहर निकाला गया, और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
पति से थी परेशान
वहीं आरोपी पत्नी कौशिल्या मरकाम ने पूछताछ में बताया कि वे अपने पति से बहुत परेशान थी, आये दिन शराब के नशे में घर पहुंचकर विवाद करती थी इसलिए वे अपने बेटे जागेश्वर मरकाम के साथ मिलकर हत्या कर दी।
पुलिस को कर रही थी गुमराह
मृतक रामप्रसाद मरकाम के शव को दफन कर दिया और पुलिस को गुमराह करने के लिए खेत मे गिरकर मौत होना बताया। फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपी मां बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
Post a Comment