सनसनी खेज मामला : मॉर्निंग वॉक पर निकले रिटायर्ड आर्मी जवान की दिनदहाड़े चाकू मारकर हत्या, क्षेत्र में फैली सनसनी

Views

 


बलरामपुर। जिले से हत्या की सनसनी खेज खबर सामने आई है। जहां एक रिटायर्ड आर्मी जवान की दिनदहाड़े अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दिया है. इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचीं और जांच में जुट गई. यह पूरा मामला बसंतपुर थाना क्षेत्र का है. बताया जा रहा है रिटायर्ड फौजी मॉर्निंग वॉक पर निकला था तभी अज्ञात आरोपियों ने पीछे से वार घटना को अंजाम दिया.

बसंतपुर थाना क्षेत्र के करमडीहा गांव में रिटायर्ड फौजी की सरेराह हत्या कर दिया गया है. रोजाना की तरह वे मॉर्निंग वॉक पर निकला था. तभी अज्ञात आरोपियों ने पीछे से धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. 2 वर्ष पूर्व ही आर्मी रिटायर होकर मृतक अपने गृह ग्राम पहुंचा था. जहां खेती बाड़ी का कार्य करता था और DAV स्कूल में बतौर शिक्षक के पद पर पदस्थ था.


0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Sidebar Ads