चांवल के दाने पर पेंटिंग बनाकर वोट के प्रति किया जागरूक

Views


 भिलाई। चांवल के छोटे से दाने पर पेन्टिंग बनाकर वोट देने की अपील सुप्रसिद्ध मूर्तिकार अंकुश देवांगन ने की है। उन्होंने इस चांवल के उपर और नीचे शान से लहराते तिरंगे का चित्रण करते हुए इसे प्रजातंत्र का सबसे बड़ा त्यौहार कहा है।

ज्ञात हो कि अंकुश देवांगन को सबसे छोटी मूर्तियों और चांवल के दानों पर चित्रकारी के लिए लिम्का बुक ऑफ द रिकॉर्ड का एवार्ड प्राप्त है। चित्र में इस सूक्ष्म चांवल को अपने उंगली के नाखून पर रखकर निहारती हुई एक महिला वोटर।

0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Sidebar Ads

Ads 2

Ads2