नरेंद्र अरोड़ा-मनेन्द्रगढ़:- नगर के प्रतिष्ठित विद्यालय विजय इंग्लिश मीडियम हायर सेकेण्डरी स्कूल में दीपोत्वस के अवसर पर विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिताएं आयोजित हुई।
दीपावली के अवसर पर विद्यालय में विद्यार्थियों के मध्य चित्रकला, रंगोली व दिया सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसके अंर्तगत विद्यालय के कक्षा प्रथम से बारहवीं तक के विद्यार्थियों ने अपनी भावनाओं व संदेशों को रंगोली के माध्यम से प्रस्तुत किया जिसमें विद्यार्थियों ने असत्य पर सत्य के विजय, राष्ट्रीय पक्षी, आधुनिक युग में फेसबुक, वाट्सअप आदि सोशल साइट्स के दुष्प्रभावों, छोटा भीम, नारी सशक्तिकरण आदि को अपनी रंगोली में दर्शाया। वहीं दिया सज्जा प्रतियोगिता में भी विद्यार्थियों ने अपनी उत्कृष्ठ रचनात्मक कला का प्रदर्शन किया। उल्लेखनीय है कि कक्षा नर्सरी, केजी वन व केजी टू के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने भी चित्रकला प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर उपस्थिति दर्ज करायी और सुन्दर-सुन्दर चित्र बनाये। कार्यक्रम की रूपरेखा कक्षा शिक्षिका पूनम सोरेन ने बनायी और इसका संचालन संस्था की शिक्षिका शारदा बरसैया, अंकिता पाण्डेय, ओर्पिता चैधरी के द्वारा संस्था के शिक्षक-शिक्षिकाओं की निगरानी में किया गया। प्रतियोगिता के समापन में संस्था प्राचार्य श्रीमती इन्द्रा सेंगर ने सभी बच्चों को उनके शानदार प्रयास के लिए बधाई दी और दीपावली में अपने माता-पिता और घर के बड़ों के देखरेख में पटाकों का आनंद लेने की सलाह देते हुए सभी विद्यार्थियों व विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं सहित पूरे विद्यालय परिवार को दीपवली की शुभकामनाएं दीं।
Post a Comment