स्टेट स्केटिंग में जिले के खिलाड़ियों ने जीता 7 गोल्ड मेडल

Views

 



 

स्थान गौरेला पेंड्रा मरवाही 

संवाददाता - सुहैल आलम 
मो - 9630135777



16वी छत्तीसगढ़ राज्य रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप 2023 जो की रायपुर में आयोजित हुआ जिसमे गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले का मान बढ़ाते हुए 7 खिलाड़ियों ने किया पदक हासिल  
वही जब हमने गौरेला स्केटिंग क्लब के कोच के मनीष सिंह से बात की तो उन्होंने बताए कि वो विगत 7 सालो से गौरेला में स्केटिंग की ट्रेनिंग करवा रहे है जिसमे वर्तमान में 180 बच्चो को ट्रेनिंग दी जा रही है और जिले के बच्चे बहुत ही अच्छा प्रदर्शन कर रहे है रायपुर में आयोजित हुई 16वी छत्तीसगढ़ राज्य रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में गौरेला स्केटिंग से 12 खिलाड़ी गए थे जिसमे 3 बच्चो ने 7 गोल्ड मेडल प्राप्त किया जिसमे शिवम उपाध्याय और अथर्व सिंह ने सभी दौड़ो में स्वर्ण पदक प्राप्त किया, 3 स्वर्ण पदक विजेता शिवम उपाध्याय ने प्रेरणा स्रोत बताया कोच एवं परिवार को 16 वें छत्तीसगढ़ रोलर स्केटिंग में शिवम उपाध्याय ने 3 स्वर्णपदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया विगत वर्ष भी 3 स्वर्ण पदक जीतकर गौरवान्वित किया था क्षेत्र को 
शिवम उपाध्याय ने अपने कोच एवं बड़े भाई आर्यन सहित पूरे परिवार को अपना प्रेरणा स्रोत बताया है, वही उन्होंने बताया नेशनल में भी गोल्ड मेडल जितना चाहता हूं परिवार सहित नगर का बढ़ाया मान , कल्याणीका पब्लिक स्कूल के छात्र शिवम पढ़ाई में भी हमेशा अव्वल नंबर पर रहे
शिवम उपाध्याय की मां जो पेशे से एक शिक्षिका है ने बताया इसके सबसे बड़े कांपटीटर इनके बड़े भाई आर्यन उपाध्याय रहे हैं जिनके नाम पर इंडिया के आठ रिकॉर्ड बने हुए उन्हीं से प्रेरणा लेकर शिवम ने काफी मेहनत की और विगत वर्ष 3 गोल्ड मेडल एवं इस वर्ष भी राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में 3 स्वर्ण पदक हासिल किए परिवार एवं क्षेत्र के लिए के लिए बहुत ही खुशी के पल है 

बाइट -

1 शिवम उपाध्याय गोल्ड मेडल विजेता
2 मंजुला उपाध्याय माता
3 मनीष सिंह स्केटिंग कोच

0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Ads1

Ads 2

Ads2