जो टाइम पड़ने लिखने का है उस वक्त बच्चो को राजनीति का पाठ पढ़ाया जा रहा है…पढिए पूरी खबर

Views

 




रायपुर।जो टाइम पड़ने लिखने का है उस वक्त बच्चो को राजनीति का पाठ पढ़ाया जा रहा है जबकि यह गलत है बच्चों को राजनीति में अभी से घसीटना नहीं चाहिए आप देख सकते हैं यहां बच्चों के हाथ में पंपलेट झंडा लेकर के नेताओ के साथ प्रचार में निकले हुए हैं उन नेताओं को भी शर्म आनी चाहिए जो इन छोटे-छोटे मासूम बच्चों से प्रचार करवा रहे जब बच्चे से बात किए गए तो कहते हैं कि 10 ₹20 दिया जाता है तो छोटे बच्चों से इस टाइप का प्रचार नहीं करवाना चाहिए कानून कहता है कि छोटे बच्चों से काम करवाना अपराध है तो क्या प्रचार और झंडा लेकर के गली-गली में घूमने अपराध नहीं है यही कानून बनाते हैं और यही कानून तोड़ते हैं यही नेताओं का राज चलता है यही है महाराज छत्तीसगढ़ और छत्तीसगढ़ के बच्चों का हाल यह है क्योंकि मजबूरी यह है कि वह गरीब है लेकिन मेरा मानना है कि यहां पर कोई गरीब नहीं सब सामान्य है क्या आपने कभी नेताओं के बच्चों को देखा है झंडा लेकर प्रचार करते हुए या कभी उनकी फैमिली का बच्चे जाकर घूमते हुए प्रचार करते हुए किसी ने नहीं देखा यह बच्चे हमको कंकालिन पर रायपुर में मिले और सुहाग मंदिर होते हुए पूरे वार्ड में घूमते हुए मिले बृजमोहन अग्रवाल के प्रचार में और से बृजमोहन अग्रवाल भी घूम रहे हैं


0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Ads1

Ads 2

Ads2