‘चार बोतल वोडका’, ‘अंग्रेजी बीट’, ‘ब्लू आइज’ और ‘मनाली ट्रांस’ जैसे एक से बढ़कर एक सुपरहिट पार्टी सागंस देने वाले पॉपूलर सिंगर और रैपर यो यो हनी सिंह एक बार से चर्चा में आ गए हैं। हालांकि इस बार सिंगर के सुर्खियों में आने की वजह उनका कोई गाना नहीं बल्कि फिर से उनकी पर्सनल लाइफ है। ये तो आप सब जानेत है कि बीते कुछ समय पहले हनी सिंह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में छाए थे।
शालिनी तलवार ने हनी सिंह पर लगाए थे कई आरोप
उनकी पत्नी शालिनी तलवार ने उनके खिलाफ घरेलू हिंसा के आरोप लगाए थे। इतना ही नहीं शालिनी ने कहा था कि हनी सिंह के कई महिलाओं के साथ ‘कैजुअल संबंध’ भी रहे है जिसकी वजह से वो उनसे अलग होना चाहती हैं। इसके साथ ही शालिनी ने सिंगर पर ये आरोप भी लगाए थे कि हनी सिंह लंबे वक्त से उनका शारीरिक शोषण कर रहे हैं। और उनके साथ मानसिक हिंसा भी करते हैं।जिसके बाद शालिनी ने कोर्ट में तलाक की अर्जी देते हुए हर्जाने के तौर पर हनी सिंह से 10 करोड़ रुपये के मुआवजे की मांग की थी।
Post a Comment