बिलासपुर। शहर में अवैध नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे निजात अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। बुधवार की रात सरकंडा पुलिस ने आर्यन पब्लिक स्कूल रोड पर एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम कमल कुंदनानी राजकिशोर नगर निवासी है।
आरोपी से अलग-अलग ब्रांड के 15 लीटर अंग्रेजी शराब समेत गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए युवक द्वारा अपनी दुकान के सामने बलेनो कार में बैठकर शराब की अवैध बिक्री कर रहा था। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि उसके द्वारा मध्यप्रदेश समेत अन्य राज्यों से शराब लाकर शहर में खपाया जाता है। पुलिस ने 10 हजार रुपए कीमती शराब समेत घटना में प्रयुक्त कार को जब्त किया है।
Post a Comment