इसी क्रम में, पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पदस्थ आरक्षक कृष्ण कुमार खड़िया ( दिनांक 28.09.2025 ) एवं आरक्षक सुरेन्द्र लहरे (दिनांक 07.09.2025) के आकस्मिक निधन के पश्चात उनके परिजनों को पुलिस सैलरी पैकेज योजना के अंतर्गत ₹10,00,000/- (दस लाख रुपये) की बीमा राशि प्रदान की गई। उक्त बीमा राशि का वितरण पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी, भा.पु.से., भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य प्रबंधक श्री मृत्युंजय वर्मा एवं रामेश्वर कुमार, मुख्य प्रबंधक, आईटीआई शाखा कोरबा की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने कहा कि पुलिस कर्मी समाज की सुरक्षा के लिए कठिन एवं चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हैं। पुलिस सैलरी पैकेज योजना उनके परिवारजनों को सामाजिक एवं आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। कोरबा जिला पुलिस भारतीय स्टेट बैंक के सहयोग से अपने पुलिस कर्मियों एवं उनके परिजनों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

Post a Comment