Rajnandgaon News Update: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले से मानवता को झकझोर देने वाला एक बेहद जघन्य मामला सामने आया है। डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र में एक मूक-बधिर युवती के साथ दुष्कर्म किया गया। आरोपियों ने उसे मेले में घुमाने का लालच दिया, जबरन शराब पिलाई और फिर इस अमानवीय अपराध को अंजाम दिया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए महज 24 घंटे के भीतर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, घटना की शुरुआत शाम करीब 5 बजे हुई। मूंदगांव मुर्गी फार्म हाउस में काम करने वाला कांशी राम जांगड़े (26 वर्ष) पीड़िता को अपनी मोटरसाइकिल पर बोदेला मेले में घुमाने के बहाने ले गया। रात 7:30 बजे तक युवती घर नहीं लौटी, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। कुछ देर बाद जब वह घर पहुंची, तो घर के बाहर शराब के नशे में बेसुध पड़ी मिली।
अगले दिन होश में आने पर पीड़िता ने इशारों-इशारों में पूरी आपबीती परिजनों को बताई। इसके बाद पुलिस ने आस्था मूक-बधिर शाला, राजनांदगांव में उसका बयान दर्ज किया। जांच में सामने आया कि कांशी राम जांगड़े को पीड़िता के मूक-बधिर होने की पूरी जानकारी थी। उसने जबरन शराब पिलाकर उसे मुड़गांव स्थित अपने किराए के मकान में ले जाकर दुष्कर्म किया। इस अपराध में उसके साथी रितेश लोधी (27 वर्ष) ने भी सहयोग किया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के निर्देशन में त्वरित कार्रवाई की गई। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपराध कबूल कर लिया। उनके खिलाफ अपराध क्रमांक 23/2026 दर्ज कर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 64(2)(क) और 3(5) के तहत कार्रवाई की गई है। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

Post a Comment