MP News कुरान के साथ गीता भी पढ़ें...उज्जवल होगा भविष्‍य…’, मदरसे में एडीजी ने दी छात्रों को सलाह

Views

 


MP News: राजधानी भोपाल से सटे सीहोर जिले के ग्राम दोराहा स्थित मदरसा इस्लामिया मदीनतुल उलूम में गणतंत्र दिवस के अवसर पर आपसी सद्भाव और राष्ट्रीय एकता का संदेश देने वाली एक अनोखी पहल देखने को मिली. इस मौके पर प्रदेश पुलिस के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) राजाबाबू सिंह ने ऑनलाइन माध्यम से मदरसे के विद्यार्थियों को संबोधित किया और उन्हें कुरान के साथ-साथ श्रीमद्भगवद् गीता के अध्ययन की सलाह दी.


कुरान की तरह ही गीता दिखाती है जीवन की सही दिशा

अपने संबोधन में एडीजी राजाबाबू सिंह ने गीता के कर्मयोग अध्याय का उल्लेख करते हुए कहा कि जैसे कुरान जीवन को सही दिशा दिखाती है, वैसे ही गीता कर्म, कर्तव्य और नैतिक मूल्यों की शिक्षा देती है. यदि बच्चों को विभिन्न धर्मग्रंथों की सकारात्मक शिक्षाओं से परिचित कराया जाए, तो उनमें बेहतर सोच, नैतिकता और जिम्मेदार नागरिक बनने की भावना विकसित होती है. उन्होंने जोर देकर कहा कि सभी धर्मग्रंथ मानवता, सद्भाव और नैतिक मूल्यों का संदेश देते हैं.


0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Sidebar Ads