रायपुर में IND vs NZ T20 का क्रेज, युवाओं में जबरदस्त उत्साह

Views


 रायपुर। राजधानी रायपुर में 23 जनवरी को भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले को लेकर जबरदस्त माहौल बन गया है। रायपुर T20 मैच को लेकर खासकर युवाओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। दिसंबर में हुए एक दिवसीय मुकाबले के दौरान जिस तरह का जोश नजर आया था, उससे कहीं ज्यादा क्रेज इस बार टी-20 मैच को लेकर दिख रहा है।

क्रिकेट प्रेमियों को उम्मीद है कि सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या की जोड़ी मैदान पर धमाकेदार प्रदर्शन करेगी। टी-20 प्रारूप में तेज रन, चौके-छक्के और रोमांचक पल देखने की उम्मीद में फैंस पहले से ही स्टेडियम पहुंचने की तैयारी कर चुके हैं।

इस बार टिकट व्यवस्था को लेकर भी लोगों में संतोष नजर आ रहा है। पिछले मैच में टिकट को लेकर अव्यवस्था और निराशा का सामना करना पड़ा था, लेकिन इस बार अधिकांश क्रिकेट प्रेमियों को आसानी से टिकट मिल गए। टिकट मिलते ही युवाओं में खुशी साफ झलक रही है और मैच के दिन की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है।

क्रिकेट प्रेमी महेश्वर साहू ने बताया कि जैसे ही टिकट उपलब्ध होने की जानकारी मिली, उन्होंने पहले से सभी जरूरी विवरण तैयार रखे थे। समय होते ही उन्होंने टिकट बुक कर लिया। वहीं संदीप ने कहा कि इस बार वे पत्नी और दोस्तों के साथ स्टेडियम में मैच का लुत्फ उठाएंगे। पिछली बार टिकट न मिलने की कसक इस बार खत्म हो गई है।

कॉलेज छात्र अविनाश का कहना है कि टी-20 फॉर्मेट युवाओं का पसंदीदा है, क्योंकि कम समय में भरपूर रोमांच देखने को मिलता है। वे खासतौर पर सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी को लेकर उत्साहित हैं।

व्यापारी वर्ग भी रायपुर T20 मैच को लेकर खुश है। उनका मानना है कि ऐसे अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों से शहर में रौनक बढ़ती है और होटल, रेस्टोरेंट व परिवहन व्यवसाय को भी फायदा होता है। रायपुर में लगातार अंतरराष्ट्रीय मैचों का आयोजन होना पूरे शहर के लिए गर्व की बात है।

0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Sidebar Ads