IND vs NZ 2nd ODI : में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा। राजकोट में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 284 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया था, लेकिन कीवी टीम ने 47.3 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर 7 विकेट से मैच जीत लिया। केएल राहुल का शानदार शतक भी भारत को हार से नहीं बचा सका।
भारतीय गेंदबाज इस मुकाबले में पूरी तरह फीके नजर आए। सपाट पिच पर गेंदबाज विकेट निकालने के लिए तरसते दिखे। न्यूजीलैंड के डेरेल मिशेल ने नाबाद 131 रनों की बेहतरीन पारी खेली, जबकि विल यंग ने 87 रन बनाकर उनका पूरा साथ दिया। दोनों बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजी को साधारण साबित कर दिया और कभी दबाव में नहीं आए।
बल्लेबाजी की बात करें तो शुभमन गिल (56) और केएल राहुल (100) के अलावा बाकी बल्लेबाज उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे। मिडिल ऑर्डर के लगातार विकेट गिरने के कारण भारत 300 रन के पार नहीं पहुंच सका, जो इस पिच पर एक सुरक्षित स्कोर माना जा रहा था। यही कमी अंत में भारी पड़ गई।
मैच के दौरान टीम इंडिया की फील्डिंग भी निराशाजनक रही। आसान मौके गंवाए गए, कैच छोड़े गए और रन रोकने में लापरवाही दिखी। इसका सीधा फायदा न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को मिला और उन्होंने मौके का पूरा फायदा उठाया।
IND vs NZ 2nd ODI की हार के साथ सीरीज अब 1-1 से बराबर हो गई है। अब सबकी नजरें 18 जनवरी को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले जाने वाले तीसरे और निर्णायक मुकाबले पर टिकी हैं। भारत को सीरीज जीतनी है, तो फील्डिंग और डेथ ओवर गेंदबाजी में हर हाल में सुधार करना होगा।

Post a Comment