CG News: रायपुर DEO कार्यालय में भीषण आग, कई अहम दस्तावेज जलकर राख

Views

 


CG News : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। शनिवार को जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) के कार्यालय में अचानक भीषण आग लग गई, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग दफ्तर के भंडार कक्ष में लगी थी, जहां बड़ी संख्या में सरकारी दस्तावेज रखे गए थे। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि करीब एक किलोमीटर दूर से भी दिखाई दे रही थीं। शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है।


आग लगते ही मौके पर हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां और विभाग के वरिष्ठ अधिकारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। दमकल कर्मियों ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक भंडार कक्ष में रखे कई महत्वपूर्ण और पुराने दस्तावेज जलकर राख हो चुके थे, जिससे विभागीय रिकॉर्ड को भारी नुकसान हुआ है।


जानकारी के अनुसार, आग में कार्यालय की कई अहम फाइलें, पुरानी रिपोर्ट्स, कर्मचारियों से जुड़े रिकॉर्ड और अन्य प्रशासनिक दस्तावेज नष्ट हो गए। ये रिकॉर्ड लंबे समय से भंडार कक्ष में सुरक्षित रखे गए थे, जो अब पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुके हैं।


CG News में राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। समय रहते सभी कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था। अधिकारियों ने बताया कि घटना की विस्तृत जांच की जाएगी और आग लगने के वास्तविक कारणों का पता लगाया जाएगा। साथ ही यह भी आकलन किया जा रहा है कि विभाग को हुए नुकसान की भरपाई कैसे की जाए, ताकि शैक्षणिक और प्रशासनिक कार्यों पर ज्यादा असर न पड़े।

0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Sidebar Ads