BMC Election Result: मतगणना से पहले ही चुनाव आयोग पर संजय राउत के गंभीर आरोप

Views

 


BMC Election Result Update: महाराष्ट्र नगर निगम चुनावों की मतगणना अभी पूरी भी नहीं हुई है, लेकिन सियासी माहौल गरमा गया है। मुंबई में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट) के वरिष्ठ नेता और सांसद संजय राउत ने चुनाव आयोग पर ही सवाल खड़े करते हुए कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि चुनाव प्रक्रिया में भारी अनियमितताएं सामने आई हैं, जो लोकतंत्र के लिए बेहद चिंताजनक हैं।


संजय राउत का आरोप है कि जहां-जहां शिवसेना (UBT) मजबूत स्थिति में थी, वहां हजारों मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से गायब पाए गए। उन्होंने दावा किया कि शिवसेना (UBT), एमएनएस और कांग्रेस समर्थित क्षेत्रों में यह समस्या सबसे ज्यादा देखने को मिली। राउत ने कहा कि मतदाता सूची से नाम हटाना सीधे तौर पर मतदान के अधिकार का हनन है।


EVM खराबी और शिकायतों की अनदेखी का आरोप


शिवसेना (UBT) सांसद ने यह भी आरोप लगाया कि कई वार्डों में ईवीएम मशीनों में खराबी आई, लेकिन शिकायतों के बावजूद चुनाव अधिकारियों ने इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। उनका दावा है कि कुछ जगहों पर मतदाता किसी भी पार्टी को वोट दे रहे थे, लेकिन ईवीएम में वोट सिर्फ भाजपा के कमल निशान पर ही दर्ज हो रहा था।


आचार संहिता और पैसों के इस्तेमाल पर सवाल


संजय राउत ने कहा कि चुनाव के दौरान खुलेआम पैसा बांटा गया और सत्ता के दबाव में मतदान को प्रभावित करने की कोशिश की गई। उन्होंने आरोप लगाया कि आचार संहिता लागू होने के बावजूद नगर निगम अधिकारियों और भाजपा नेताओं की बैठकें हुईं, जो लोकतांत्रिक प्रक्रिया के लिए गंभीर चिंता का विषय है।

0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Sidebar Ads