बालकोनगर, 22 जनवरी 2026 दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) बालको में सत्र 2025–26 का दो दिवसीय वार्षिक खेल दिवस उत्साहपूर्वक आयोजित किया गया। इस खेल महोत्सव में नर्सरी से कक्षा चौथी तक के विद्यार्थियों ने पूरे जोश, उमंग और खेल भावना के साथ भाग लिया।
खेल महोत्सव का शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य कैलाश पवार एवं छात्र प्रतिनिधियों द्वारा आकाश में रंग-बिरंगे गुब्बारे छोड़कर किया गया। जंबल मार्च-पास्ट कार्यक्रम ने भी सभी का ध्यान आकर्षित किया। दोनों दिनों में लगभग 1000 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
पहले दिन नर्सरी से कक्षा एक तक के विद्यार्थियों के लिए खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। इस अवसर पर खेल महोत्सव का उद्घाटन प्री नर्सरी के छात्र विराट चौधरी ने तथा समापन छात्रा शांभवी नायक द्वारा किया गया। इसके अगले दिन कक्षा 2 से 4 तक के विद्यार्थियों के लिए खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। इस दिन खेल महोत्सव का उद्घाटन सुप्रीथा ममिल्लापल्ली ने किया एवं समापन अंजनैया चौहान द्वारा किया गया।
खेल प्रतियोगिताओं के साथ-साथ लगभग 70-70 विद्यार्थियों के समूहों द्वारा प्रस्तुत सामूहिक फील्ड डिस्प्ले कार्यक्रम विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। सभी प्रस्तुतियां पूर्णतः समन्वित एवं अनुशासित थीं। कार्यक्रम में हर्डल रेस, सैपलिंग रेस, बैग अरेंजिंग रेस सहित पारंपरिक एवं रचनात्मक खेलों का सुंदर समावेश देखने को मिला।
इसके अतिरिक्त, सत्र 2024-25 के अकादमिक पुरस्कार भी दोनों दिनों में संबंधित कक्षाओं के विद्यार्थियों को प्रदान किए गए। इन गतिविधियों ने बच्चों में आत्मविश्वास, खेल भावना एवं उत्साह का संचार किया, वहीं उपस्थित अभिभावकों को भी अपने बचपन की मधुर स्मृतियों की याद दिला दी। कार्यक्रम का समापन वार्षिक खेल महोत्सव के औपचारिक समापन की घोषणा एवं राष्ट्रगान के साथ गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ।

Post a Comment