अख़बार वितरकों ने श्रममंत्री को सौंपा ज्ञापन, कल्याण बोर्ड गठन की मांग.....

Views
कोरबा। छत्तीसगढ़ अख़बार वितरक संघ जिला कोरबा के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने अपनी विभिन्न लंबित मांगों को लेकर शनिवार, 25 जनवरी को प्रातः 11 बजे कोरबा विधायक एवं प्रदेश के श्रममंत्री लखन लाल देवांगन के निवास पहुंचकर ज्ञापन सौंपा।

जिला अध्यक्ष विपेन्द्र कुमार साहू ने बताया कि ज्ञापन के माध्यम से प्रदेश के दैनिक समाचार वितरकों के सामाजिक व आर्थिक हितों को ध्यान में रखते हुए कई महत्वपूर्ण मांगें रखी गई हैं। संघ ने अख़बार वितरक कल्याण बोर्ड के गठन की मांग की है, जिससे प्रदेशभर के अख़बार वितरकों को आर्थिक सुरक्षा मिल सके।

संघ की प्रमुख मांगों में श्रम विभाग के पोर्टल में “डिलीवरी बॉय” के स्थान पर “दैनिक अख़बार वितरक” की श्रेणी दर्ज करने, 60 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर पेंशन सुविधा देने, अख़बार वितरकों के बच्चों को निजी स्कूलों में आरटीई के तहत प्राथमिकता प्रदान करने तथा सभी वितरकों को ईएसआई मेडिकल कार्ड, बीमा सुविधा एवं मृत्यु की स्थिति में एक सप्ताह के भीतर एकमुश्त सहायता राशि उपलब्ध कराने की व्यवस्था शामिल है।

इसके अलावा संघ ने अख़बार वितरकों को एक-एक मोटराइज्ड (इलेक्ट्रिक) साइकिल प्रदान करने के लिए शासन स्तर पर योजना शुरू करने तथा सभी शासकीय स्कूलों एवं कॉलेजों में दैनिक अख़बार अनिवार्य किए जाने की भी मांग की, जिससे विद्यार्थियों के ज्ञानवर्धन के साथ-साथ अख़बारों के प्रसार को बढ़ावा मिल सके।

मांगों पर प्रतिक्रिया देते हुए श्रममंत्री ने कहा कि साइकिल वितरण का प्रावधान उनके स्तर पर नहीं है, जबकि अन्य मांगों के संबंध में अनुशंसा कर मुख्यमंत्री के पास पत्र प्रेषित किया जाएगा।

गौरतलब है कि इससे पूर्व 14 जनवरी 2024 को भी संघ द्वारा इन्हीं मांगों को लेकर श्रममंत्री से मुलाकात की गई थी, जिस पर उन्होंने सकारात्मक आश्वासन दिया था।

ज्ञापन सौंपने वालों में जिला इकाई के संरक्षक रेशमलाल साहू, अध्यक्ष विपेन्द्र कुमार साहू, सचिव जयसिंह नेताम, कोषाध्यक्ष लक्ष्मी राठौर, सहसचिव रायसिंह, एनटीपीसी इकाई सचिव रविन्दर, बालको इकाई कोषाध्यक्ष राकेश साहू, रामा, तपेश्वर राठौर, अनिल गिरी, राजकुमार पटेल, हर्ष नेताम, कृष्णा निर्मलकर सहित बड़ी संख्या में संघ के सदस्य उपस्थित रहे।

0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Sidebar Ads