जिला न्यायालय को बम से उड़ाने की धमकी भरा ई-मेल मिलने के बाद बुधवार को परिसर में मचा हड़कंप ---

Views जांजगीर-चांपा - जिला न्यायालय को बम से उड़ाने की धमकी भरा ई-मेल मिलने के बाद बुधवार को परिसर में हड़कंप मच गया। ई-मेल सामने आते ही न्यायालय प्रशासन ने तत्काल पुलिस अधीक्षक को सूचित किया, जिसके बाद पूरे जिले की पुलिस अलर्ट हो गई।
सूचना मिलते ही जांजगीर-चांपा पुलिस, डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। सुरक्षा के मद्देनजर जिला न्यायालय परिसर में सघन तलाशी अभियान चलाया गया। कोर्ट के हर कक्ष, कार्यालय, पार्किंग एरिया और आसपास के इलाकों की बारीकी से जांच की गई।

कई घंटों तक चले सर्च ऑपरेशन के बाद पुलिस को किसी भी तरह की संदिग्ध वस्तु या विस्फोटक सामग्री नहीं मिली, जिससे राहत मिली। एहतियात के तौर पर कुछ समय के लिए न्यायालय परिसर में आवाजाही सीमित कर दी गई थी। जांच पूरी होने के बाद पुलिस ने स्थिति सामान्य होने की जानकारी दी।



एसपी विजय पांडेय ने बताया कि धमकी भरा ई-मेल कहां से भेजा गया और इसके पीछे कौन है, इसका पता लगाने के लिए मामला साइबर सेल को सौंप दिया गया है। साइबर टीम ई-मेल की तकनीकी जांच कर रही है, ताकि आरोपी तक जल्द से जल्द पहुंचा जा सके।


पुलिस के अनुसार, फिलहाल स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है, लेकिन सुरक्षा के लिहाज से निगरानी बढ़ा दी गई है। इस घटना के बाद जिला न्यायालय परिसर और आसपास के इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है।

0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Sidebar Ads