कोरबा के बालकों में रैंप योजना का शुभारंभ, हस्तकला उद्यमियों को मिलेगा उद्यमिता प्रशिक्षण

Views
कोरबा जिले के बालकों क्षेत्र में केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी रैंप योजना (RAMP) का शुभारंभ किया गया। इस योजना के अंतर्गत हस्तकला क्षेत्र में कार्यरत सूक्ष्म एवं लघु उद्यमियों को उद्यमिता विकास, व्यवसाय प्रबंधन तथा बाजार विस्तार से संबंधित प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। यह कार्यक्रम डिपार्टमेंट ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स, छत्तीसगढ़ एवं भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद के सहयोग से आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का उद्देश्य स्थानीय कारीगरों एवं उद्यमियों को आधुनिक व्यावसायिक कौशल से सशक्त बनाना है, ताकि वे अपने उत्पादों की गुणवत्ता बढ़ाने के साथ-साथ विपणन, ब्रांडिंग, लागत प्रबंधन एवं वित्तीय नियोजन जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं को समझ सकें। प्रशिक्षण के दौरान विशेषज्ञों द्वारा व्यवसाय में प्रगति के गुर, सरकारी योजनाओं का लाभ, डिजिटल प्लेटफॉर्म का उपयोग एवं मूल्य संवर्धन की जानकारी दी जाएगी।
इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों एवं प्रशिक्षण प्रदाताओं ने बताया कि रैंप योजना से क्षेत्र के हस्तशिल्प उद्यमियों की आय में वृद्धि होगी और स्थानीय रोजगार के अवसर सृजित होंगे। 
कार्यक्रम में बालकों की सीएसआर हेड  प्रिंसी जोन्स, भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान से देवेंद्र साबले, उद्यमिता विशेषज्ञ भानु दास, ट्रेनर रजनी देवांगन, स्रोत से सत्य प्रकाश जायसवाल, एवं अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।

0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Sidebar Ads