नगर के प्रतिष्ठित विद्यालय वंदना शिशु शिक्षा निकेतन इंग्लिश हॉयर सेकेंडरी स्कूल वार्षिक उत्सव हर्षोल्लास के साथ संपन्न..

Views
जनकपुर -नगर के प्रतिष्ठित विद्यालय वंदना शिशु शिक्षा निकेतन इंग्लिश हॉयर सेकेंडरी स्कूल में दिनांक 27.01.26 को वार्षिक उत्सव बड़े ही हर्षोल्लास एवं गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।
इस अवसर पर यशवंती रविशंकर सिंह (जिला पंचायत अध्यक्ष) हीरालाल मौर्य (जनपद उपाध्यक्ष),  अर्पिता सिंह (सभापति जनपद पंचायत भरतपुर), अंकुर प्रताप सिंह , रवि प्रताप सिंह , सचिदानंद साहू (बीईओ), अनिल पटेल abeo, उमेश पांडे, आदित्य गुप्ता (सम्मानित अभिभावक) एवं दीक्षा गुप्ता, श्रीमती अनुराधा सोनी (सम्मानित अभिभावक) विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिनमें नृत्य, नाटक एवं देशभक्ति से ओत-प्रोत कार्यक्रम शामिल रहे। बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने उपस्थित अतिथियों एवं अभिभावकों का मन मोह लिया।
अतिथियों ने अपने संबोधन में विद्यालय के प्रयासों की सराहना की तथा विद्यार्थियों को अनुशासन, परिश्रम और संस्कारों के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंत में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किए गए।
विद्यालय के प्राचार्या  निरजा सिंह ने सभी अतिथियों, अभिभावकों एवं शिक्षकों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी को बधाई दी।

0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Sidebar Ads