CG News: छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में पेपर में कुत्ते के नाम पर राम का विकल्प देने के मामले में जिला शिक्षा अधिकारी ने बड़ी कार्रवाई की है. जिला शिक्षा अधिकारी ने पेपर बनाने वाली टीचर शिखा सोनी को निलंबित कर दिया गया है. साथ ही पेपर मॉडरेटर नम्रता वर्मा को हटाने का आदेश दिया गया है. नम्रता वर्मा संविदा शिक्षिक के रूप में कार्यरत हैं.
विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी को दी चेतावनी
कुत्ते के नाम पर राम का विकल्प देने वाला पेपर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसको लेकर लोगों ने गुस्सा जाहिर करते हुए कड़ी आलोचना की थी. जिसके बाद अब कार्रवाई शुरू हो गई है. जिला शिक्षा अधिकारी ने पेपर बनाने वाली टीचर को निलंबित कर दिया है. इसके साथ ही अनुभवी शिक्षकों का चयन नहीं करने पर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी को चेतावनी जारी की गई है.
टीचर शिखर सोनी ने दी सफाई
वहीं पूरे मामले पर टीचर ने स्पष्टीकरण दिया है. शिखा सोनी ने बताया कि कुत्ते के नाम में विकल्प RAMU की जगह RAM अंकित हो गया था. टीचर ने कहा कि मेरा उद्देश्य किसी की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाना नहीं था. अनजाने में हुई गलती के लिए मैं माफी मांगती हूं.
क्या है पूरा विवाद
दरअसल महासमुंद के शासकीय विद्यालयों मे अर्ध वार्षिक परीक्षा संचालित हो रही है. 7 जनवरी को चौथी क्लास का अंग्रेजी का प्रश्नपत्र था. जिसमें पहला प्रश्न था कि what is the name of Mona,s dog? जवाब के चार विकल्प में a-Bala , b-No one is mentioned, c-Sheru, d-Ram लिखा था. जिसे लेकर हिन्दू संगठन आक्रोशित हो गये. इसके बाद बवाल मच गया.

Post a Comment