वेल विशर फाउंडेशन द्वारा बोर्ड एवं गृह परीक्षाओं से पूर्व “परीक्षा को तनावमुक्त कैसे बनाएँ” विषय पर एक विशेष जागरूकता एवं मार्गदर्शन कार्यक्रम का आयोजन शासकीय हायर सेकेंड्री स्कूल, कटनई में किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को परीक्षा की सही तैयारी, समय प्रबंधन तथा मानसिक स्वास्थ्य के महत्व से अवगत कराना था।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डी ए बी के पूर्व प्राचार्य पंकज केसरी एवं विशेष अतिथि यूनिक पब्लिक स्कूल के संचालक अखिलेश सेंगर,वरिष्ट समाज सेवक चन्द्रिका कश्यप व शाला के प्राचार्य टी आर कश्यप जी थे। पंकज केसरी जी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए परीक्षा के समय आत्मविश्वास बनाए रखने, नियमित अध्ययन करने एवं तनाव से दूर रहकर सकारात्मक सोच अपनाने के लिए प्रेरित किया साथ ही परीक्षा जीवन का एक महत्वपूर्ण पड़ाव है, लेकिन इसे बोझ नहीं बनने देना चाहिए। सही योजना, अनुशासन और शांत मन से की गई तैयारी सफलता दिलाती है। अखिलेश सेंगर जी बच्चो से परीक्षा के समय घबराहट से बचने, मन को शांत रखने, पर्याप्त नींद लेने एवं स्वस्थ खान-पान अपनाने पर विशेष जोर दिया गया।परीक्षा जीवन का एक हिस्सा है, न कि पूरा जीवन। शांत मन और सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ की गई तैयारी ही सफलता की कुंजी है।कार्यक्रम को चन्द्रिका कश्यप व प्राचार्य टी आर कश्यप जी ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचालन वेल विशर फाउंडेशन के सचिव चिराग शर्मा व आभार सदस्य दीपक साहू ने किया। कार्यक्रम मे श्रीमती पुष्पा उइके, गया राम पाटले,अनिल इग्ले,कु.पदमा पटेल, उमा शंकर मरकाम, पार्वती साहू, एस.धीरही,
कु स्वर्णा तिवारी शाला परिवार व वेल विशर फाउंडेशन के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।

Post a Comment