सुहेल आलम गौरेला पेंड्रा मरवाही
गौरेला पेंड्रा मरवाही - रियल म्यूजिक लवर ग्रुप गौरेला के तत्वावधान में गौरेला के मां कल्याणिका पब्लिक स्कूल के ऑडिटोरियम में “एक शाम शहीदों के नाम” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान देशभक्ति गीतों की संगीतमय प्रस्तुतियों ने पूरे हॉल को राष्ट्रप्रेम की भावना से सराबोर कर दिया।रियल म्यूजिक लवर ग्रुप के सदस्यों ने एक के बाद एक देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। गीतों की प्रस्तुति पर श्रोता भाव विभोर नजर आए और पूरा वातावरण देशभक्ति से ओत-प्रोत हो गया।कार्यक्रम में मरवाही विधायक प्रणव कुमार मरपच्ची मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। आयोजन संगीत प्रेमी नगर पालिका अध्यक्ष मुकेश दुबे, उनकी पत्नी एवं लायनेस क्लब अध्यक्ष ज्योति दुबे के सहयोग से संपन्न हुआ।
इस संगीतमय कार्यक्रम ने गौरेला के संगीत प्रेमियों में विशेष उत्साह का संचार किया। उपस्थित जनसमूह ने एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम की सराहना करते हुए इसे यादगार आयोजन बताया।आयोजको का कहना है कि आने वाले समय पर ऐसे कार्यक्रम चलते रहेगे ताकि स्थानीय लोगो को एक स्वास्थ्य मनोरंजन मिल सके।।।।सभी ने कार्यक्रम की जमकर सराहना करते हुए आयोजक समिति का धन्यवाद किया।।।

Post a Comment