झगराखाण्ड में हुआ क्रिकेट का महासंग्राम, स्वास्थ्य मंत्री ने उपस्थित होकर खिलाड़ियों का बढ़ाया उत्साह

Views नरेंद्र अरोड़ा //______
वार्ड क्रमांक 11 ने जीता क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब

स्वास्थ्य मंत्री ने खिलाड़ियों का बढ़ाया उत्साह

एमसीबी। झगराखाण्ड नवयुवक समिति के तत्वावधान में झगराखाण्ड नगर में “वार्डों का महासंग्राम” के अंतर्गत भव्य क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में नगर के विभिन्न वार्डों की टीमों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला वार्ड क्रमांक 2 और वार्ड क्रमांक 11 के मध्य खेला गया जिसमें रोमांचक और संघर्षपूर्ण खेल के बाद वार्ड क्रमांक 11 ने जीत दर्ज करते हुए प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया।
          इस क्रिकेट प्रतियोगिता में नगर के 15 वार्डों की टीमों के साथ प्रेसिडेंट इलेवन की टीम ने भी हिस्सा लिया। इस प्रकार कुल 16 टीमों ने प्रतियोगिता में भाग लेकर खेल भावना, अनुशासन और प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। प्रारंभिक मुकाबलों से लेकर सेमीफाइनल और फाइनल तक दर्शकों में खासा उत्साह देखने को मिला। फाइनल मुकाबले में दोनों टीमों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया लेकिन अंततः वार्ड क्रमांक 11 की टीम ने बेहतर रणनीति और सामूहिक खेल के दम पर वार्ड क्रमांक 2 को पराजित कर विजेता बनने का गौरव हासिल किया। मैच के दौरान खेल मैदान तालियों और नारों से गूंजता रहा।
          फाइनल मुकाबले के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने विजेता एवं उपविजेता टीमों के साथ-साथ सांत्वना पुरस्कार प्राप्त करने वाली टीमों को भी पुरस्कार प्रदान किया।
इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री श्री जायसवाल ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के खेल आयोजनों से स्थानीय प्रतिभाओं को आगे बढ़ने और अपनी क्षमता दिखाने का अवसर मिलता है। खेल ना केवल शारीरिक विकास का माध्यम है बल्कि अनुशासन, टीम भावना और सकारात्मक सोच भी विकसित करता है। उन्होंने झगराखाण्ड नवयुवक समिति के प्रयासों की सराहना करते हुए आयोजन समिति और सभी खिलाड़ियों को सफल आयोजन के लिए बधाई दी।
            स्वास्थ्य मंत्री ने कहा की झगराखाण्ड के सर्वांगीण विकास के लिए वे सदैव तत्पर हैं और युवाओं को खेल, शिक्षा एवं रोजगार से जोड़ने के लिए राज्य सरकार निरंतर प्रयास कर रही है। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में खेल प्रेमी, जनप्रतिनिधि एवं नगरवासी उपस्थित रहे। पूरे आयोजन के दौरान खेल भावना और उत्साहपूर्ण वातावरण बना रहा। अंत में आयोजन समिति ने सभी अतिथियों, खिलाड़ियों और दर्शकों का आभार व्यक्त किया।
             इस अवसर पर नवयुवक समिति से अजय सिंह,
विनोद थापा, अमन श्रीवास,
दीपू दीवान, दीपक सिंह, मान सिंह, अभिषेक सिंह, जीत परेवा
अंकित,अम्बर, अर्जुन देवांगन प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Sidebar Ads