बिलासपुर -मल्हार नगर पंचायत में लगातार टेंडर प्रक्रिया,खरीदी प्रक्रिया तथा निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार को शह दे रहे थे
उपमुख्यमंत्री अरूण साव ने नगर पंचायत मल्हार के अध्यक्ष धनेश्वरी कैवर्त की शिकायत को गंभीरता से लिया
पचरी घाट निर्माण तथा पीएम श्री स्कूल निर्माण में भी जमकर भ्रष्टाचार की गई है जिसकी जांच में शिकायत को सही पाया गया है
छत्तीसगढ़ शासन नगरीय प्रशासन तथा विकास मंत्रालय महानदी भवन अटल नगर के आदेश क्रमांक GENS-11/5454/2025-UAD के अनुसार नगर पंचायत मल्हार के जैम पोर्टल से टिपपर खरीदी की टेंडर प्रक्रिया में जमकर हेरा फेरी कर चाहते ठेकेदारों को टेंडर दिलाने का मामला सामने आया था जिसकी शिकायत नगर पंचायत मल्हार के अध्यक्ष धनेश्वरी धनेश्वर कैवर्त अपने समस्त पार्षदों के साथ तथा मेसर्स आकर्ष इंटरप्राइजेज ने संयुक्त संचालक तथा संचालक नगरी प्रशासन को किया था जिसकी जांच हेतु कमेटी बनाई गई थी जांच कमेटी ने उपरोक्त शिकायत को सही पाया तथा विधिवत कार्रवाई करने हेतु शासन को अग्रेषित किया था शिकायत और भ्रष्टाचार की गंभीरता को देखते हुए नगरी प्रशासन विभाग ने नगर पंचायत मल्हार के सीएमओ किरण पटेल वर्तमान सीएमओ मनीष सिंह ठाकुर इंजीनियर के एन उपाध्याय इंजीनियर तिग्गा तथा लेखपाल अर्जुन दास मानिकपुरी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया
इस कार्यवाही ने सिद्ध कर दिया कि विभागीय मंत्री उपमुख्यमंत्री अरुण साव जी के नेतृत्व में नगरी प्रशासन में जीरो टॉलरेंस की नीति से कम कर रही है जिससे नगर पंचायत के आम जनता में हर हर्ष व्याप्त है

Post a Comment