छत्तीसगढ़ी एल्बम की श्रृंखला में एक और एल्बम लांच होने वाली है।

Views

 







राजेश अवस्थी एवं प्रसन्ना अवस्थी पति पत्नी की जोड़ी वाली।


राकेश कुमार साहू जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़ राज्य।


छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री के अंतर्गत एक जबरदस्त एल्बम लॉन्च होने वाली है बहुत ही जल्दी और उस एल्बम की बोल है।



तिरछी नजर।


तिरछी नजर वाली जो एल्बम है उसके कलाकार है राजेश अवस्थी प्रसन्ना अवस्थी इस एल्बम के निर्माता गजेंद्र श्रीवास्तव निर्देशक राजेश अवस्थी स्वर दिया है छत्तीसगढ़ के राज्य अलंकरण से सम्मानित सुनील सोनी एवं चंपा निषाद गीतकार संगीतकार ओंकार सिंह चौहान संपादन प्रवीण दास कोरियोग्राफर आर्यन पांडे कैमरामैन रजत सिंह राजपूत मेकअप मेन प्रवीण सिंह राजपूत।

और बताते हुए हर्ष का विषय यह है कि यह एल्बम को राजेश अवस्थी प्रोडक्शन हाउस में तैयार किया गया है।


इस एल्बम की जो दृश्य है उसे देखने पर ऐसा लगता है कि आज भी राजेश अवस्थी हमारे बीच में हैं पति-पत्नी की जोड़ी की जो एल्बम है वह एक यादगार एल्बम है इसलिए यादगार एल्बम है की पति-पत्नी पहले एवं अंतिम बार तिरछी नजर एल्बम का निर्माण किया।


जब राजेश अवस्थी की सड़क दुर्घटना में निधन हुआ तो सर्वप्रथम हमारे संवाददाता राकेश कुमार साहू समाचार कवरेज किए थे एवं प्रसारण भी किए थे।


हमारे संवाददाता जब रायपुर स्मार्ट सिनेमा अवार्ड की कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए गए हुए थे तो इस एल्बम की तिरछी नजर की विमोचन किया गया और विमोचन के पश्चात राजेश अवस्थी की धर्मपत्नी ने बताया कि यह एल्बम को आज बड़े सुनहरे दिवस में घोषणा की है की बहुत ही जल्द राजेश अवस्थी प्रोडक्शन हाउस से लॉन्च किया जाएगा।

हालांकि तिरछी नजर की जो एल्बम सॉन्ग है वह काफी अच्छी है इसलिए काफी अच्छी है कि हमारे संवाददाता ने जब विमोचन के दौरान में देखा तो छत्तीसगढ़ के होनहार कलाकार दिग्गज कलाकार को हमने अल्प अवधि में खो दिया है मगर उसके पश्चात भी जब राजेश अवस्थी की जो भी फिल्म यूट्यूब पर देखते हैं जैसे कि टुराचाय वाला की फिल्म सुपर डुपर हिट हुई।


राजेश अवस्थी को छत्तीसगढ़ी फिल्म विकास निगम की अध्यक्ष भी बनाया गया था जो जो कि आज इस अध्यक्ष पद पर मोना सेन को नियुक्ति किया गया है।


हमारे संवाददाता राकेश कुमार साहू कहते हैं कि तिरछी नजर जो एल्बम सॉन्ग है वह काफी अच्छी है जैसे ही लांच होगी लांच होने के पश्चात इसकी हर थीम पर हमें महसूस होगा कि राजेश अवस्थी आज भी हमारे मध्य में हैं।


रिपोर्टर राकेश कुमार साहू जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़ राज्य।

0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Sidebar Ads