रिपोर्टर राकेश कुमार साहू जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़ राज्य
रायपुर - छत्तीसगढ़ी फिल्म की स्मार्ट सिनेमा अवार्ड की कार्यक्रम के दौरान हमारे संवाददाता की मुलाकात फिल्म दंतेला की लीड हीरोइन ज्योत्सना ताम्रकार उर्फ मंजरी एवं राया डिगरियां से सौजन्य मुलाकात हुई एवं सामान्य फिल्मों से संबंधित वार्तालाप हुई दोनों हीरोइन से और दोनों हीरोइन को इस फिल्म के लिए अवार्ड भी मिला स्मार्ट सिनेमा अवार्ड से सम्मानित किया गया दोनों हीरोइन को इस दौरान हमारे संवाददाता मुलाकात करते हुए एक फोटो साझा किए हैं जो की समाचार के साथ में प्रकाशित किया जा रहा है।
दोनों हीरोइन को राया एवं ज्योत्सना तांबेकर उर्फ मंजरी से अच्छी वार्तालाप हुई वार्तालाप में सामान्य चर्चा होते हुए फिल्मों की एक्टिंग एवं अन्य जानकारी से रूबरू हुए हमारे रिपोर्टर राकेश कुमार साहू जो की अत्यंत प्रसन्नता दायक था कि दोनों हीरोइन से मुलाकात करने की काफी इच्छा थी मगर ऐसी स्थिति ए की छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री में स्मार्ट सिनेमा की अवार्ड का जो फंक्शन था उसमें हमारे संवाददाता भी पहुंचे हुए थे जिन्होंने दोनों हीरोइन से मुलाकात की।
वैसे हमारे संवाददाता छत्तीसगढ़ी फिल्म के हीरोइन से अक्सर मुलाकात करते रहते हैं और उनसे सामान्य वार्तालाप करते हैं जिससे फिल्मों की रूपरेखा एवं उनके एक्टिंग के बारे से विशेष चर्चा होती रहती है चर्चा के दौरान में अच्छी जानकारी भी मिलती है जो की काफी अच्छी लगती है इस तरह से दोनों हीरोइन से अच्छी जानकारी मिलने से आगामी फिल्मों के बारे से चर्चा होती है उन्होंने कहा कि आगामी जो भी फिल्मों की प्रोजेक्ट रहेगी उसके संबंध में हम पत्रकार वार्ता में साझा करेंगे इस तरह से उनकी शब्दावली थी।

Post a Comment