पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने सूर्य उपासना का पावन पर्व मकर सक्रांति की कोरबावासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं ....

Views कोरबा - पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने सूर्य उपासना का पावन पर्व मकर सक्रांति की कोरबावासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है । अग्रवाल ने मकर सक्रांति पर्व के अवसर पर कोरबावासियों के लिए सुख - समृद्धि, अमन - चैन, वैभव, ऐश्‍वर्य, उन्‍नति, प्रगति, आदर्श, प्रसिद्धि, दीर्घायु होने की कामना की है ।  अग्रवाल अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि यह पर्व शीत रितु के जाने तथा बसंत रितु के आगमन का प्रतिक है । इस दिन को भगवान सूर्यदेव की उपासना और स्‍नान तथा दान पुण्‍य का पर्व भी मानते हैं । मकर सक्रांति के पर्व को अलग - अलग राज्‍यों में लोहड़ी, पोंगल, संकरात, खिचड़ी के नाम से भी श्रद्धा, उमंग और हर्षोल्‍लास के साथ मनाया जाता है

0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Sidebar Ads