नर्मदा में गंदा पानी मिलने पर दिग्विजय सिंह ने जबलपुर महापौर पर साधा निशाना, जगत बहादुर बोले- भ्रम फैला रहे

Views


 MP News: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के सोशल मीडिया पोस्ट के बाद जबलपुर नगर निगम में हड़कंप मच गया है. दरअसल, दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर एक पोस्ट किया जिसमें जबलपुर के गौरी घाट पर नर्मदा में गंदे नाले के मिलने और ललपुर पेयजल प्लांट में गंदे पानी की सप्लाई होने का आरोप लगाया है.


कांग्रेस पार्षद दल ने किया दौरा

इस सोशल मीडिया पोस्ट के बाद जहां एक तरफ कांग्रेस के पार्षद, कार्यकर्ता और नगर निगम की टीम गौरीघाट पहुंचे और जायजा लिया. वहीं, दूसरी तरफ महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने दिग्विजय सिंह के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है. गौरी घाट में नगर निगम की टीम के साथ कांग्रेस के पार्षद दल ने नर्मदा में मिलने वाले नाले का निरीक्षण किया और आरोप लगाया कि नगर निगम के तमाम दावों के बावजूद भी नर्मदा में आज भी शहर के नालों का गंदा पानी मिल रहा है. यही गंदा पानी ललपुर प्लांट में जाकर शहर में सप्लाई हो रहा है.


महापौर ने आरोप खारिज किए

जबलपुर नगर निगम महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने दिग्विजय सिंह के पोस्ट पर जवाब देते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भ्रम फैलाने का काम कर रहे हैं. संवेदनशील मुद्दे पर भी कांग्रेस झूठ बोलने से बाज नहीं आ रही है. जिस फोटो को दिग्विजय सिंह ने एक्स पर पोस्ट किया है. वह 2 साल पुरानी फोटो है.


उन्होंने साथ ही नर्मदा में मिलने वाले नाले और ललपुर प्लांट से शहर में सप्लाई होने वाले पानी का मामला अलग-अलग है. नर्मदा में जो नाले मिल रही है, उन पर भी ट्रीटमेंट प्लांट बनाया गया है. उसके बाद ही नर्मदा में पानी मिलता है, वही ललपुर पेयजल प्लांट में नर्मदा का पानी भी पूरी तरीके से फिल्टर होने के बाद ही शहर में सप्लाई होता है लेकिन दिग्विजय सिंह दोनों अलग-अलग मामलों को एक करके भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. ललपुर प्लांट से सप्लाई होने वाला पानी पूरी तरह से शुद्ध और सुरक्षित है.


0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Sidebar Ads