जांजगीर चांपा- धान खरीदी हेतु भौतिक सत्यापन नियम वापस लिया जावे, और पुनः टोकन काटना शुरू करे सरकार, ताकि पूरा धान खरीदा जा सके, अन्यथा प्रदेश व्यापी उग्र आंदोलन की चेतावनी देते है -प्रियंका शुक्ला, प्रदेश उपाध्यक्ष
प्रदेश में आत्महत्या के लिए मजबूर किसानों की 28 फरवरी तक धान खरीदी करे सरकार - मिथिलेश बघेल, महिला विंग प्रदेश अध्यक्ष, आम आदमी पार्टी
*कर्जदार किसान का टोकन नहीं कटा, धान नहीं बिका वे आत्महत्या करने मजबूर हो रहें हैं इसकी जिम्मेदार सरकार है - हेमंत कश्यप, आम आदमी पार्टी, जिला अध्यक्ष*
जांजगीर ब्यूरो। आम आदमी पार्टी ने प्रदेश में भर में किसानों के साथ हो रहे अन्याय पर जांजगीर जिले के स्थान कचहरी चौक पर किसानों को साथ लेकर विशाल धरना प्रदर्शन एवं पैदल मार्च किया, जिसका नेतृत्व प्रदेश उपाध्यक्ष प्रियंका शुक्ला, एवं मिथिलेश बघेल ने किए।
आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रवक्ता व उपाध्यक्ष प्रियंका शुक्ला ने कहा कि सरकार छत्तीसगढ़ के अन्नदाता के खिलाफ एक के बाद एक नए नए षड्यंत्र कर आत्महत्या के लिए मज़बूर कर रही है। सरकार ने घोषणा की थी कि धान खरीदी 15 नवंबर से शुरू की जायेगी,लेकिन सबको पता हैं कि सरकार ने देरी करते हुए धान खरीदी कहीं पर 17 तारीख कहीं पर 18 तारीख और कई जगह तो 25 नवम्बर से खरीदी चालू की, किंतु कई प्रकार की अड़चन के कारण किसानों का धान आज भी पूरा बिक नहीं सका है और अब धान मात्र दो दिन बचे है, जबकि सरकार ने कहा था कि किसान का सारा धान खरीदा जावेगा लेकिन अब सरकार मुकर रही है
पार्टी की नेत्री एवं प्रदेश उपाध्यक्ष प्रियंका शुक्ला ने आगे बताया कि सरकार ने साजिश के तहत लाखों छोटे किसानों का जबरदस्ती रकबा समर्पण करवाया,वहीं कुछ किसानों को आज तक टोकन नहीं मिला है ना ऑनलाइन, ना ऑफलाइन। जो छोटे किसान थे उन्हें 1 टोकन, जो मीडियम किसान थे उन्हें 2 टोकन और बड़े किसानों को 3 टोकन दिया गया बावजूद इसके आज भी किसान अपनी पूरी धान नहीं बेंच पा रहें हैं।
धान खरीदी केंद्र की प्रतिदिन लिमिट को सरकार ने इस बार कम कर दिया, जिससे किसान सिर्फ लाइन लगाकर अपना इंतजार करते परेशान ही दिख रहे है।
पार्टी की नेत्री मिथिलेश बघेल ने बताया कि टोकन काटने से पहले पटवारी आरआई और तहसीलदार किसानों को घर में जाकर भौतिक सत्यापन कर धान चेक कर रहे हैं सरकार की नज़र में क्या किसान चोर हैं?
जिला अध्यक्ष डॉ हेमंत कश्यप ने कहा कि धान बोवाई से लेकर, कभी बीज नहीं, कभी यूरिया खाद नहीं, फिर एग्रीस्टेक में खराबी की बात कह पूर्व में ही लाखों किसानों का रकबा काट दिया गया। दरअसल सरकार की धान खरीदने की मंशा ही नहीं है इसके लिए अनेक बहाने बनाये जा रहें हैं।
अब तक छत्तीसगढ़ में लगभग 15 प्रतिशत किसान धान बेचने से वंचित रह चुके हैं और जो किसानों ने कर्ज लिया है उसे वह कैसे चुकायेगा इसलिए अब प्रदेश के किसान आत्महत्या करने को मजबूर हो रहे हैं। जिसकी पूरी जिम्मेदार विष्णु देव सरकार है।
जिला महासचिव विनय गुप्ता ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि बीजेपी की सांय सरकार किसानों को चोर समझना बंद करे और किसानों के साथ ऑफिस ऑफिस खेलना बंद कर धान खरीदी सुनिश्चित करे नहीं तो भारी संख्या में किसानों को कलेक्टर कार्यालय में जाकर धान जमा किया जाएगा, यहां किसानो की हितैषी बात करने वाली सरकार धान खरीदी में पूरी तरह फेल हो चुकी है। सरकारी समितियों में भ्रष्टाचारी सिस्टम लाखों क्विंटल धान को चूहों द्वारा खा लिया ऐसा कहकर जनता के पैसे का भ्रस्टाचार कर रहें हैं और ये सरकार उसे रोकने में पूरी तरह नाकाम ही रही है। क्या आज तक किसी अधिकारी पर एफ आई आर हुई? यह सरकार किसान हितैषी नहीं किसान विरोधी सरकार है।
सभी मांगों को लेकर प्रदेश में किसानों के समर्थन में आम आदमी पार्टी द्वारा 29 जनवरी 2026 को प्रदेशव्यापी धरना प्रदर्शन किया गया और मुख्यमंत्री महोदय को द्वारा कलेक्टर मांगपत्र सौंपा गया।
आम आदमी पार्टी के नेताओं में सरकार को घेरते हुए कहा कि राज्य की भाजपा सरकार किसानों से जबरदस्ती रकबा समर्पण कराना बंद करे, टोकन के नाम पर भौतिक सत्यापन कर किसानों को अपमानित करना बंद करे ,सभी किसानों को समुचित टोकन व्यवस्था करे और धान खरीदी की तारीख 28 फरवरी तक करे ताकि प्रदेश का अन्नदाता किसान अपनी सारी फसल को बेंच सके।
इस धरना प्रदर्शन एवं पैदल मार्च में आम आदमी पार्टी और पुलिस प्रशासन के अधिकारीगण के मध्य काफी बहस भी हुई, आगे जाने से रोका भी गया, जिस पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारीगण गांधी जी का भजन रघुपति राघव गाते हुए सड़क पर ही बैठने को मजबूर हो गए , अंततः पुलिस प्रशासन और आम आदमी पार्टी के माध्यम लम्बी बातचीत और बहस के बीच आगे जाने की अनुमति प्राप्त हुई, और कलेक्टर हो ज्ञापन सौंपा गया।
इस दौरान आम आदमी पार्टी के लोकसभा अध्यक्ष परमेश्वर प्रसाद सांडे, लोकसभा महासचिव राजेश पुरी गोस्वामी, पामगढ़ विधानसभा प्रभारी ललित बघेल जिला उपाध्यक्ष राहुल राय, दुजराम कुर्रे, भागवत साहू, लोकसभा उपाध्यक्ष परदेशी कश्यप, रामकृष्ण कश्यप, रमहैया रत्नाकर ब्लॉक अध्यक्ष दुजराम कश्यप, कृष्णा पटेल, गणेश बिंद ओमप्रकाश महंत,बिना पटेल, रामगोपाल गोरहा, डॉ चैतरामदेव खटकर डॉ रामराज कुर्रे, बम्हनीडीह नगर प्रमुख कंचन चौहान, काजल, कुमारी करिश्मा फिरतराम मनहर, छवि प्रधान, प्रेम पांडेय, अविनाश सिंह सहित भारी संख्या में महिला एवं पुरुष किसान उपस्थित रहे।

Post a Comment