नक्सली हमला : पूर्व सरपंच भीमा मडकम की गोली मारकर हत्या

Views

 


Bijapur Naxal attack : दिल दहला देने वाली घटना छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से सामने आई है। पामेड़ थाना क्षेत्र के कावरगट्टा गांव में नक्सलियों ने पूर्व सरपंच भीमा मडकम की गोली मारकर हत्या कर दी। यह वारदात उस समय हुई, जब भीमा मडकम खेत में मौजूद था और आसपास ग्रामीण भी थे। दिनदहाड़े हुई इस हत्या से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है।


मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम कंचाल निवासी भीमा मडकम हाल ही में दंतेवाड़ा जिले के बचेली से अपने गांव कावरगट्टा लौटा था। जैसे ही वह खेत में पहुंचा, नक्सलियों ने उसे निशाना बनाते हुए फायरिंग कर दी। हमले के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। ग्रामीणों के सामने हुई इस घटना से अफरा-तफरी मच गई और लोग भय के साए में आ गए।


बताया जा रहा है कि भीमा मडकम पर पहले भी नक्सली हमला हो चुका था, लेकिन उस समय वह बाल-बाल बच गया था। इस बार नक्सलियों ने दोबारा हमला कर उसकी जान ले ली। पूर्व सरपंच होने के कारण उसकी इलाके में अच्छी पहचान थी, जिससे Bijapur Naxal attack की गंभीरता और बढ़ गई है।


घटना की सूचना मिलते ही पामेड़ थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और पूरे क्षेत्र को घेर लिया गया। अतिरिक्त सुरक्षा बल भी रवाना किया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नक्सली वारदात के हर पहलू की जांच की जा रही है और हमलावरों की तलाश तेज कर दी गई है।

0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Sidebar Ads