अकलतरा - श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय एवं श्री ऋषभ औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बनाहिल में गणतंत्र दिवस का आयोजन बड़े ही उत्साह और जोश के साथ किया गया। तिरंगा फहराने से पूर्व भारत माता की विधिवत पूजा अर्चना कर देश की समृद्धि, शांति और सुरक्षा की कामना की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सुष्मिता सिंह जनपद पंचायत सदस्य और विशिष्ट अतिथि अजय कुमार केवर्त्य सरपंच ग्राम पंचायत बनाहिल के द्वारा संयुक्त रूप से तिरंगा फहराना एक महत्वपूर्ण और सम्मानजनक क्षण था।
इस अवसर पर महाविद्यालय के एनसीसी के कैडेट एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक सहित समस्त छात्र-छात्राओं ने प्रभात फेरी निकालकर देशभक्ति की भावना को प्रदर्शित किया और लोगों में देश प्रेम और राष्ट्रभक्ति का संदेश फैलाया। एनसीसी के कैडेट्स ने महाविद्यालय परिसर में परेड और कर्तव्य प्रदर्शन के माध्यम से देशभक्ति, एकता और अनुशासन का शानदार प्रदर्शन किया। उनके उत्साह और जोश ने सभी को प्रभावित किया और यह दर्शाया कि वे देश के भविष्य के लिए तैयार हैं। कार्यक्रम के बढ़ते क्रम में एनसीसी कैडेट्स और राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों सहित छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुति के माध्यम से छत्तीसगढ़ की समृद्ध संस्कृति को प्रदर्शित किया। पंथी नृत्य, सुआ नृत्त, कर्मा नृत्य जैसे पारंपरिक नृत्य, लोकगीत, देशभक्ति से जुड़े नुक्कड़ नाटक, भाषण और गीतों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। यह प्रस्तुति न केवल मनोरंजन का साधन थी, बल्कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति और देशभक्ति की भावना को भी प्रदर्शित करती है। महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शैक्षणिक सत्र 2024-25 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले होनहार छात्रों को प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। इनमें सभी संकायों के कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र, आईटीआई के विभिन्न ट्रेडों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र और पूरे छत्तीसगढ़ में आईटीआई में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र शामिल थे। इसके अलावा, वर्ष भर विभिन्न सांस्कृतिक और खेल गतिविधियों में प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को भी पुरस्कृत किया गया। यह सम्मान समारोह छात्रों के लिए प्रेरणा का स्रोत होगा और उन्हें अपने लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए और अधिक मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित करेगा। कार्यक्रम की अंतिम कड़ी में आभार व्यक्त महाविद्यालय के संचालक डॉ जे के जैन द्वारा किया गया।
इस कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ शिखा सिंह,संस्था सचिव अंकित जैन, ग्राम पंचायत बनहिल के समस्त पंचगण,डॉ.प्रतिमा रानी द्विवेदी, ओमप्रकाश सोनी,अरविंद कुमार, संजीव चौहान,श्वेता सिंह चंदेल, संध्या सिंह, कमलकांत साहू,नवीन आदित्य, नागेंद्र कुमार जांगड़े,राहुल राठौर,अर्जुन दास मोहले,संजना भास्कर,सोनम साहू,प्रिया खरे,श्रद्धा राठौर,सरिता पटेल,भूपेन्द्र कुमार, चंद्ररुपा कश्यप,अशोक पाण्डेय, सुनीता पाण्डेय,पायल दास,हितेश्वरी कश्यप,सूरज रत्नाकर, रश्मि मरकाम, कृष्णकांत चंद्राकर,समरीन मिर्जा,राजेश कुमार,मनीष गंधर्व,आकाश दास,नीरज निर्मलकर,बृजनंदन पटेल, द्वाशराम कश्यप,राजेश साहू, एनसीसी के कैडेट, राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक एवं समस्त छात्र-छात्राएं भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल मंच संचालन श्वेता सिंह चंदेल एवं राहुल राठौर के द्वारा किया गया।

Post a Comment