छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक / समग्र शिक्षक फेडरेशन इकाई बलौदा ने दिवंगत साथी को दी श्रद्धांजलि...

Views राजेश राठौर दैनिक दर्पण न्यूज़
बलौदा: छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन इकाई बलौदा द्वारा विगत कई वर्षों से साथी शिक्षक के दिवंगत हो जाने के कारण शिक्षक संवेदना योजना चलाया जाता है जिसके तारतम्य में स्व. नारायण कुमार चंद्रा  शिक्षक (एल बी) शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सिवनी (च) विकास खण्ड बलौदा दिनांक 09/01/2026 की एक सड़क दुर्घटना में आकस्मिक निधन हो जाने पर शिक्षकों में एक शोक व्याप्त थी छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक इकाई बलौदा के समस्त शिक्षक परिवार विकास खण्ड द्वारा दिवंगत परिवार के लिए शोक संवेदना योजना के माध्यम से संवेदना राशि एकत्रित की जाती है । कुल राशि 15900/ पंद्रह हजार नौ सौ रुपए। जिसे उनके दशगात्र कार्यक्रम में दिनांक 19/01/2026 दिन सोमवार को स्व  चंद्रा के गृह ग्राम चांपा में उनके परिवार को , शिक्षक साथियों द्वारा एकत्रित की गई राशि देकर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। इस दौरान छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक/ समग्र शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष  रविंद राठौर जी , धनसाय साहू (जिला उपाध्यक्ष) , रामस्वरुप साहू (ब्लॉक अध्यक्ष) , कोमल वैष्णव (सचिव) , नेता भाई राठौर, भागवत प्रसाद महिलांगे, प्रकाश कुमार साहू साहू, मनीष सिंह चंदेल, जयकुमार तिवारी, शिवनंदन साहू, और कई शिक्षक उपस्थित रहे।

0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Sidebar Ads