इस मौके पर पूर्व महापौर राजकिशोर प्रसाद ने कहा कि मोहन दास करमचंद गांधी, एक ऐसा नाम जो दुनियाभर में अपने दृश निश्चय, सत्य के लिये अटल-अडिग और अहिंसा के रास्ते पर चलकर विजय हासिल करने के लिए जाना जाता है। उनके जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, स्कूल में औसत विद्यार्थी होने के बावजूद उन्होने भारत में ब्रिटिश शासन को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था। वे असाधारण बुद्धि और सिद्धांतों वाले आदमी थे। पूर्व अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल ने कहा कि महात्मा गांधी का जीवन और शिक्षाएं सभी उम्र के लोगों, विशेषकर स्कूली छात्रों को प्रेरित करती है।
पूर्व सभापति श्याम सुंदर सोनी ने कहा कि महात्मा गांधी सभी धर्मों के लिये सम्मान का रवैय्या और उनकी अच्छी बातों को समझने की इच्छा उनके दिमाग में प्रारंभिक जीवन में घर कर गई थी। महिला कांग्रेस अध्यक्ष कुसुम द्विवेदी ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के व्यक्तित्व के नैतिक प्रभाव और अहिंसा की तकनीक की तुलन नही की जा सकती और ना ही इसकी किम्मत किसी देश या पीढ़ी तक सिमित है यह मानवता के लिये उनका अविनाशी उपहार है।
जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मुकेश राठौर ने कहा कि भारत एवं भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के एक प्रमुख राजनैतिक एवं आध्यात्मिक नेता थे। सत्याग्रह के माध्यम से अत्याचार का प्रतिकार के अग्रणी नेता थे। उनकी इस अवधारणा की नींव सम्पूर्ण अहिंसा के सिद्धांत पर रखी गई थी ।
महिला कांग्रेस अध्यक्ष कुसुम द्विवेदी ने कहा कि महात्मा गांधी ने भारत को भारतीय स्वतंत्रता संग्राम दिलाकर पूरे विश्व में जनता के नागरिक अधिकारों एवं स्वतन्त्रता के प्रति आंदोलन के लिये प्रेरित किया।
पूर्व शहर अध्यक्ष नत्थुलाल यादव ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि महात्मा गांधी विश्व के युग महापुरुषों में से थे उन्हें किसी एक भौगोलिक परिधि के सीमित दायरे में अथवा किसी जाति विशेष, सम्प्रदाय या परम्परा के अंतर्गत रखे जाने का विचार भी लाना असंगत होगा।
नेता प्रतिपक्ष कृपाराम साहु ने कहा कि युगपुरुष महात्मा गांधी ने सत्य और अहिंसा के व्यापक महत्व को समझा और अपने आप में आत्मसात किया। वे समग्र मानवता के कल्याण और सर्वोदय के लिए प्रयास करते थे।
इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष सपना चौहान, उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह ठाकुर ब्लॉक अध्यक्ष पालुराम साहु, ए डी जोशी, बसंत चंद्रा, अजा. प्रकोष्ठ अध्यक्ष नारायण कुर्रे, पुष्पा पात्रे, ओबीसी प्रकोष्ठ अध्यक्ष गजानंद साहु, अजजा युवा कांग्रेस प्रकोष्ठ अध्यक्ष संजय कंवर, मंडल अध्यक्ष मनीष शर्मा, प्रदीप जायसवाल, सुकसागर निर्मलकर, रोपा तिर्की, अश्वनी पटेल, बुद्धेश्वर चौहान, पार्षद रवि सिंह चंदेल, अनुज जायसवाल, सुभाष राठौर, बद्री किरण, डॉ. गोपाल कुर्रे, अविनाश बंजारे, पूर्व पार्षद निलाम्बर कंवर, डॉ.रामगोपाल यादव, सांसद प्रतिनिधि सुरेश सहगल, पी सी सी सचिव विकास सिंह, इंटक महामंत्री मनहरण राठौर, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष संतोष राठौर, दुष्यंत शर्मा, बिसाहु राम कुंभकार, गिरधारी बरेठ, राजेन्द्र सिंह ठाकुर, सुभद्रा सिंह, हिमांशु सिंह, सीमा उपाध्याय, शशि अग्रवाल, त्रिवेणी मिरी, माधुरी ध्रुव, शांता मंडावे, दुर्गा सिंह, राजेश श्रीवास, टेकराम श्रीवास, जगन्नाथ थवाईत, संजय यादव, विमला सिंह, संगीता श्रीवास, निजामुद्दीन, मुस्लिम खान, समसुद्दीन, मो.हारूल हसन, हिरा साहु, विमला साहु, रजनी सिंह, मधु सिंह, लता चौहान, गिरजा राजपूत, इंद्रारानी, ज्योति दिवान आदि ने भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया और उन्हें याद करते हुए उनके मार्ग पर चलने के लिए शपथ लिया ।

Post a Comment