फिल्म अभिनेता एवं निर्माता मोहित कुमार साहू ने शशि वर्मा को पत्नी बनाने से इनकार किया ,दोनों के बीच मारपीट हुआ मोहित साहू ने शशि वर्मा को पीटा शशि वर्मा पहुंच गई घायल अवस्था में पुलिस थाना में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने घटना को पूरी जानकारी बताई।

Views
रिपोर्टर राकेश कुमार साहू जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़ राज्य।

    रायपुर- राजधानी रायपुर में छालीवुड अभिनेता मोहित साहू के खिलाफ गंभीर आरोप सामने आए हैं। स्थानीय युवती ने बताया कि मोहित साहू ने उसे बेरहमी से पीटा। युवती ने दावा किया कि मोहित साहू उसे उज्जैन ले जाकर जबरन शादी करने के बाद वापस रायपुर लौटने पर शादी से मुकर गया। युवती ने यह भी आरोप लगाया कि मोहित साहू पहले से शादीशुदा हैं और अपनी पत्नी और युवती को अलग-अलग रख रहा था।
जानकारी के अनुसार, युवती और मोहित साहू के बीच पहले वाद-विवाद हुआ। विवाद के बाद मोहित साहू कथित तौर पर युवती के घर में घुसा और ठोस वस्तु से हमला किया। यह घटना भाटा गांव, सिल्वर वोक ब्लॉक 410 के क्षेत्र में हुई और मामला पुरानी बस्ती थाना इलाके का है। स्थानीय लोगों के अनुसार, मोहित साहू का व्यवहार युवती के साथ लगातार चिंताजनक रहा। युवती ने बताया कि मोहित साहू ने शादी के नाम पर उसे उज्जैन ले जाकर मजबूर किया और बाद में शादी से मुकर गया। इस दौरान उसने अपनी पत्नी और युवती को अलग रखा और लगातार दोनों के बीच तनावपूर्ण स्थिति बनाई।
मोहित साहू के खिलाफ युवती द्वारा दर्ज कराए गए आरोपों में शारीरिक हिंसा और जबरन शादी की कोशिश शामिल है। इस घटना के बाद स्थानीय पुलिस को मामले की गंभीरता का पता चला और जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने कहा कि आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी और मामले की तह तक जाँच की जाएगी।

इस तरह की एक और मामला थी छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री की मनोज राजपूत के संबंध में इसकी पहली फिल्म एक आई थी गांव का जीरो शहर का हीरो इस फिल्म के निर्माण होने के पश्चात फिल्म अभिनेता की एक लड़की से प्रेम संबंध स्थापित था जिसके साथ में भी विवाद हुआ था और विवाद थाना में अपराध पंजीबद्ध हुआ पंजीबद्ध होने के बाद में हीरो मनोज राजपूत को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Sidebar Ads