*श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय बनाहिल में सशस्त्र सेना भूतपूर्व सैनिक दिवस एवं भारतीय सेना दिवस मनाया गया

Views

 




जांजगीर-चाम्पा जिले में 1-छत्तीसगढ़ बटालियन कोरबा के तत्वावधान में श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय बनाहिल में 14 जनवरी 2026 को सशस्त्र सेना भूतपूर्व सैनिक दिवस तथा 15 जनवरी 2026 को भारतीय सेना दिवस के अवसर पर महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स के द्वारा फ्लेग होस्टिंग लेक्ट्चर सेमिनार \बेबिनार भूतपूर्व सैनिक अतिथियों का व्याख्यान ,नुक्कड़ नाटक ,युद्ध नायको के व्याख्यान ,प्रत्यक्ष संवाद ,दौड आदि कार्यक्रम उत्साह पूर्वक मनाया गया।कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती माता की पूजा के साथ स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों और भारत माता के वीर सपूतों को श्रद्धांजलि देने के लिए दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण के साथ हुई। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भूतपूर्व सैनिक रोहित सारथी जी एवं उनकी उनकी धर्मपत्नी तथा शहीद नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय के डिप्टी रजिस्ट्रार अग्रवाल जी शामिल हुए। सर्वप्रथम फ्लैग होस्टिंग भूतपूर्व सैनिक रोहित सारथी जी के कर कमल के द्वारा संपन्न कराया गया इसके पश्चात अतिथि व्याख्यान एवं भाषण का कार्यक्रम हुआ जिसमें रोहित सारथी जी के द्वारा हमारे एनसीसी कैडेट को आशीर्वाद प्रदान करते हुए एकता और अनुशासन पर भाषण प्रस्तुत किया साथ ही सशस्त्र सेना भूतपूर्व सैनिक दिवस एवं भारतीय सेवा दिवस क्यों मनाया जाता है इसकी जानकारी दी गई । साथ ही एनसीसी कैडेट के द्वारा नुक्कड़ नाटक किया गया और कार्यक्रम के अंत में दौड़ करा कर कार्यक्रम का समापन किया गया।श्री ऋषभ शिक्षण समिति के संस्थापक और श्री ऋषभ शिक्षण संस्थानों के संचालक डॉ. जेके जैन, सचिव अंकित जैन , प्राचार्य श्रीमती सिखा मैम के संरक्षण में और सीटीओ अधिकारी श्री नवीन कुमार आदित्य के निर्देशन मे एनसीसी कैडेट्स उमेश कुमार, कैलाश निर्मलकर, श्रुति निर्मलकर, माया, नीतू ठाकुर, जयकुमार, प्रशांत कांत, महेंद्र कश्यप, दीपक कुमार, षणानंद राठौर, अश्वनी कुमार, श्रवण कुमार, अक्षु डहरिया, वर्षा, दिव्या, अंकिता और मंजुलता उइके, आयुषी यादव एनसीसी के कैडेट्स हैं। ये सभी कैडेट्स एनसीसी के विभिन्न कार्यक्रमों और गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लेते हुए कार्यक्रम को सफल बनाया ।इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में

सोनम साहू मैम,संजना मैम , समरिन ,दुर्गा मैम ,हितेश्वरी कश्यप मैम , सुनीता पांडे,प्रिया मैम ,सरिता मैम ,अर्जुन दास मोहले और सूरज कुमार रत्नाकर , अरविंद मिरि,राहुल राठौड़ , पांडे सर,का महत्वपूर्ण योगदान रहा। उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण के कारण यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किया जा सका। उनकी भूमिका ने कार्यक्रम को और भी विशेष बनाया और एनसीसी के मूल्यों और सिद्धांतों को बढ़ावा देने में मदद की।

0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Sidebar Ads